Advertisement

टेक न्यूज़

Windows 11 के लिए उपलब्ध हुआ एंड्रॉयड ऐप्स लेकिन आपको करना होगा अभी इंतजार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • 1/6

Microsoft ने Windows 11 पर एंड्रॉयड ऐप्स के प्रीव्यू को जारी कर दिया है. इसका पहला टेस्ट प्रीव्यू Windows Insiders के लिए उपलब्ध हो चुका है. इसको लेकर Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट में मेंशन किया है. 

  • 2/6

Windows 11 पर एंड्रॉयड ऐप्स के सपोर्ट के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने Amazon और इसके ऐप स्टोर के साथ पार्टनरशिप की है. इससे फिलहाल केवल 50 एंड्रॉयड ऐप्स को Windows 11 Insider Program के लिए उपलब्ध करवाया गया है. 

  • 3/6

फिलहाल विंडोज 11 पर एंड्रॉयड ऐप्स को चलाने के लिए आपको बीटा चैनल के लिए इनरोल करना होगा. Microsoft ने बताया कि यूजर को इस फीचर को ट्राई करने के लिए अपने रीजन को US में सेट करना होगा. 

Advertisement
  • 4/6

एंड्रॉयड ऐप चलाने के लिए Windows 11 के बेस रिक्वायरमेंट के अलावा भी आपको सिस्टम रिक्वायरमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. यहां पर आपको बता रहे हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में इसको लेकर क्या कहा है. 

  • 5/6

इसके लिए आपका PC Windows 11 (Build 22000.xxx series builds) पर होना चाहिए. इसमें Microsoft Store version 22110.1402.6.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए. आपको PC के BIOS/UEFI के लिए वर्चुअलाइजेशन एनेबल करना होगा. 

  • 6/6

इसके लिए आपका पीसी बीटा चैनल में होना चाहिए. इसके अलावा Amazon Appstore को एक्सेस करने के लिए आपके पास US बेस्ड ऐमेजॉन अकाउंट होना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement