अब ड्राइविंग करते समय जब आप किसी एक्सीडेंट वाले एरिया में जाएंगे तब आपके फोन पर इसको लेकर अलर्ट किया जाएगा. एक्सीडेंट एरिया के बारे में ऑडियो-विजुअल अलर्ट आपके फोन पर दिया जाएगा. इसके लिए आपको MapmyIndia का Move ऐप डाउनलोड करना होगा.
इस ऐप को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है. इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया था. इस ऐप को MapmyIndia ने IIT, Madras के साथ मिलकर डेवलप किया है. ये ऐप यूजर्स को उनके रास्ते में आने वाले ब्लैक स्पॉट के बारे में अलर्ट करेगा ताकि ड्राइवर सावधानी बरत सकें.
यूजर और ऑथोरिटी एक्सीडेंट, अनसेफ एरिया, रोड और ट्रैफिक इश्यू को ऐप के जरिए रिपोर्ट कर सकते हैं. इसे IIT, Madras एनालिलिस करेगा और इसका यूज बाद में सरकार रोड कंडीशन को इम्प्रूव करने में करेगी.
इस ऐप को आप एक डिजिटल एक्सीडेंट अलर्ट बोर्ड की तरह समझ सकते हैं. इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको ऐप स्टोर में सर्च बार में MapmyIndia Move लिखकर एंटर करना है. इसके बाद रिजल्ट आने पर आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें.
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन कर लें. ऐप में अगर आप किसी एक्सीडेंट को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आपको सबसे नीचे Report an issue पर जाना होगा. यहां पर आपको कई कैटेगरी मिल जाएंगे.
इसमें आप ट्रैफिक से लेकर रोड कंडीशन तक को रिपोर्ट कर सकते हैं. आप इसमें किसी प्लेस के साफ होने या होने को भी रिपोर्ट कर सकते हैं. इस ऐप से आप किसी जगह पर जाने के लिए नेविगेट करते हैं और रास्ते में कोई दिक्कत है तो आपको ड्राइविंग के दौरान अलर्ट किया जाएगा.