Advertisement

टेक न्यूज़

इस Apple Watch में मिल सकता है बॉडी टेंप्रेचर और शुगर टेस्ट फीचर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/6

स्मार्ट वॉच सेग्मेंट में Apple Watch काफी पहले से टॉप पर है. ऐपल अपने स्मार्ट वॉच में कुछ साल के अंतराल पर बड़े एक्स्पेरिमेंट करता है. रिपोर्ट के मुताबिक Apple Watch 7 में कई ऐसे फीचर्स होंगे जो हेल्थ सेंट्रिक होंगे. 

  • 2/6

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple Watch 7 में बॉडी टेंप्रेचर सेंसर दिया जाएगा. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस वर्जन में कंपनी ब्लड शुगर सेंसर भी देगी. अगर ऐसा होता है तो ग्लूकोज लेवल और बुखार Apple Watch से पता लगाया जा सकेगा. 
 

  • 3/6

हालांकि ब्लड शुगर सेंसर इतनी जल्दी कंपनी ऐपल वॉच में नहीं देगी, क्योंकि अभी ये मुमकिन भी नहीं है. इसमें कंपनी को कुछ साल जरूर लगेंगे. हालांकि 2022 में कंपनी ऐपल वॉच में बॉडी टेंप्रेचर मापने के लिए सेंसर जरूर दे सकती है. 

Advertisement
  • 4/6

इस बार ऐपल वॉच में हेल्थ फीचर ज्यादा मिलेंगे और साथ ही डिजाइन में भी थोड़े बदलाव दिखेंगे. डिस्प्ले में बेजल्स यानी बॉर्डर्स कम होंगे. इसके अलावा ऐपल वॉच में अल्ट्रा वाइडबैंड फंक्शन दिया जाएगा. ये ऐपल एयर टैग्स की तकनीक पर ही काम करेगा. 

गौरतलब है कि मौजूदा लेटेस्ट Apple Watch में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर मिलता है. इसके साथ ही हार्ट रेट सेंसर और ईसीजी का भी सपोर्ट दिया गया है. चूंकि कोरोना को लेकर इन दिनों हेल्थ से जुड़े डिवाइस ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं ऐसे में कंपनी चाहेगी कि ज्यादा से ज्यादा हेल्थ फीचर्स दिए जाएं. 
 

  • 5/6

बॉडी टेंप्रेचर का जहां तक सवाल है तो ये टेस्ट भी कोरोना के समय अहम हो गया है. ऐसे में देखने दिलचस्प होगा कि ऐपल वॉच में किस तरह से बुखार कितना है ये जानने के लिए ऑप्शन मिलेगा. 
 

  • 6/6

ब्लड शुगर मॉनिटर करना एक स्मार्ट वॉच के लिए अभी भी काफी मुश्किल है. इस पर काम चल रहा है और इसलिए ही ये माना जा रहा है कि इस बार कंपनी इसे लेकर नहीं आएगी. इसके बाद वाले ऐपल वॉच में ये फीचर भी दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement