Advertisement

टेक न्यूज़

कर्व्ड डिस्प्ले और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर वाली वॉच 2,499 रु में हुई लॉन्च, जानें बाकी फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/6

नोएडा बेस्ड कंपनी AQFIT ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच W5 EDGE को लॉन्च कर दिया है. ये एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इस वॉच में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर और 10 दिन की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • 2/6

AQfit W5 Edge की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसे ग्रीन, ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

  • 3/6

AQfit W5 Edge के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 1.7- inch (240 x 280 पिक्सल) IPS 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. यहां यूजर्स को अलग-अलग वॉच फेस भी मिलेंगे. वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये वॉच IP68 सर्टिफाइड है. ये 5ATM तक वाटरप्रूफ है.

Advertisement
  • 4/6

इस वॉच में यूजर्स को वेदर अपडेट, मैसेज एंड कॉल्स नोटिफिकेशन्, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और एंटी लॉस्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसमें  Real Tek का नया RTL8762c चिप दिया गया है.

  • 5/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है.  AQfit W5 Edge में बैडमिंटन, रनिंग, बास्केटबॉल, स्किपिंग, साइकिलिंग और फुटबॉल जैसे कई एक्टिविटी मोड भी दिए गए हैं.

  • 6/6

इस वॉच में 180mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक रेगुलर यूज में इसे 8 से 10 दिन तक चलाया जा सकता है. आपको बता दें ये वॉच हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन और कैलोरी काउंट को भी ट्रैक करती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement