Krafton ने Battlegrounds Mobile India (BGMI) के लिए नए गेम मोड्स को अनाउंस किया है. इसे गेम डेवलपर BGMI Mega मोड्स कह रहा है. नए गेम मोड्स PUBG से इंस्पायर्ड हैं और इन्हें पहले भी गेम में दिया जा चुका है.
इस नए अपडेट के बारे में गेम डेवलपर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया. इसने BGMI में टोटल 7 नए गेम मोड्स को ऐड किया है.
BGMI में अब Infection Mode, Metro Royale, Payload 2, Runic Power, Survive Till Dawn, Titans: Last Stand और Vikendi मोड्स को जारी किया जाएगा. ये सभी मोड्स पहले पबजी मोबाइल में उपलब्ध थे. फेसबुक पोस्ट में इन मोड्स के ऑफिशियल लॉन्च डेट को नहीं बताया गया है.
पोस्ट में BGMI मेगा मोड्स जल्द आने वाला है. ये मोड्स आ जाने के बाद ओरिजिनल पबजी मोबाइल गेम और BGMI काफी एक जैसे हो जाएंगे.
भारत में करीब एक साल पहले पहले पबजी मोबाइल को बैन कर दिया गया था. इसके पीछे सिक्योरिटी को वजह बताई गई थी. कंपनी तब से लगातार भारत में आने की कोशिश में लगी हुई थी.
इस साल पबजी मोबाइल के देशी अवतार BGMI को भारत में एक्सक्लूसिव लॉन्च किया गया था. देश में ये गेम काफी फेमस हो रहा है. Vikendi मैप काफी पॉपुलर है. BGMI में इसके आने के बाद प्लेयर्स फिर से इस मैप को मजा ले सकते हैं.