Krafton का नया गेम Battlegrounds Mobile India भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है. इसे PUBG Mobile का भारतीय वर्जन माना जा रहा है. इसको लेकर कंपनी कई बार टीज कर चुकी है. एक बार फिर Battlegrounds Mobile India के नए टीजर को कंपनी ने जारी किया है.
Battlegrounds Mobile India के नए टीजर को लेकर 15 सेकंड का एक वीडियो जारी किया गया है. इस टीजर को कंपनी के फेसबुक और ट्विटर पेज से जारी किया गया है. इसमें प्लेयर्स को गेम में क्या मिलेगा इसको लेकर दिखाया गया है.
Battlegrounds Mobile India के इस टीजर में लेवल थ्री के बैकपैक को दिखाया गया है. ये कई आइटम्स को रखने के लिए काफी जरूरी पार्ट है. बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile में सबसे ज्यादा कैपेसिटी का बैग यही बैग है.
लेवल थ्री का बैकपैक PUBG Mobile के बैकपैक से ही मिलता-जुलता है. इसके अलावा टीजर में गेम को लेकर कोई और जानकारी शेयर नहीं की गई है. इस गेम के रिलीज डेट पर अभी भी रहस्य बना हुआ है. लॉन्च से पहले पब्लिशर ने इसको लेकर कई गाइडलाइन्स शेयर किए हैं जो ज्यादातर 18 साल से कम उम्र के गेमर्स पर लागू होंगे.
एक ट्वीट में Krafton ने बताया Battleground Mobile India के यूट्यूब चैनल को 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है. गेम के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही 4 मिलियन के मार्क को क्रॉस कर लेना एक बड़ी बात है.
इस गेम के लॉन्च को लेकर पहले भी कई रिपोर्ट्स आ चुकी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये गेम 10 या 18 जून को रिलीज हो सकता है. इसको लेकर कंटेंट क्रिएटर Abhijeet Andhare aka Ghatak ने दावा किया है कंपनी गेम को जून के तीसरे वीक में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.