Advertisement

टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile का ये वर्जन सभी के लिए हुआ उपलब्ध, ऐसे करना होगा डाउनलोड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • 1/8

Battlegrounds Mobile India (BGMI) या PUBG Mobile India का early access अब भारत में सबसे के लिए उपलब्ध हो गया है. आपको बता दें गेम के अर्ली एक्सेस को गुरुवार को लॉन्च किया गया था. इसमें लिमिटेड प्लेयर्स ही टेस्टर के तौर पर साइन-अप कर पा रहे थे. 

  • 2/8

अब Krafton ने Battlegrounds Mobile India के अर्ली एक्सेस को सबके लिए जारी कर दिया है. इसका मतलब कोई भी आज से गेम को डाउनलोड करके खेल सकता है. Battlegrounds Mobile India के लॉन्च को लेकर कहा जा रहा था इसे 18 जून को लॉन्च किया जा सकता है. 
 

  • 3/8

अब ये लगभग कन्फर्म है बग्स और इशू को फिक्स करने के बाद ही इस गेम को पब्लिकली रिलीज किया जाएगा. इसे का अर्ली वर्जन अब सबके लिए उपलब्ध है तो आप इस गेम को अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

इससे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके इसे पेज पर जाना होगा. यहां पर आपको Become A Tester बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ही आप गेम के इस वर्जन का एक्सेस कर सकते हैं. हमनें कल ही इस गेम को डाउनलोड किया था.
 

  • 5/8

इसको लेकर हमनें गेम का क्विक रिव्यू भी किया था. इसको पढ़ने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं. गेम का फुल रिव्यू भी हम जल्द आपके लिए लेकर आएंगे. पहली नजर में ये गेम PUBG Mobile का ही कॉपी लगता है. 
 

  • 6/8

Battlegrounds Mobile India में कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए गए हैं. इसको खेलने के लिए आपको एग्री करना होता है आप 18 साल से ज्यादा उम्र के है. इसके अलावा आपको ये भी बताया जाता है ये गेम रियल वर्ल्ड पर बेस्ड नहीं है. इसको लेकर एक ऑडियो प्रांप्ट भी दिया जाता है. 

Advertisement
  • 7/8

सेटिंग में आप हिट इफेक्ट को ग्रीन, डॉर्क ग्रीन और येलो से चेंज नहीं कर सकते हैं. इसमें कैरेक्टर पूरे कपड़े के साथ आता है. कैरेक्टर के कपड़े को भी आप नहीं हटा सकते हैं. 
 

  • 8/8

गेम बीटा वर्जन में होने की वजह से लैगी जरूर है लेकिन काम चलाया जा सकता है. कभी-कभी गेम में बहुत ज्यादा पिंग भी देखने को मिलता है. आप अपने PUBG Mobile का डेटा भी इसपर दिसंबर 2021 तक ट्रांसफर कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement