Advertisement

टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रजिस्टर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • 1/9

Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. Battlegrounds Mobile India को गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसको लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से जानकारी दी है. 
 

  • 2/9

Battlegrounds Mobile India को प्री-रजिस्टर करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस गेम को सर्च करना होगा. सर्च रिजल्ट आने के बाद गेम पेज ओपन कर प्री-रजिस्टर पर क्लिक करके आप इस गेम को प्री-रजिस्टर कर सकते हैं. आप यहां पर क्लिक करके सीधे गेम के लिंक पर जा सकते हैं.
 

  • 3/9

प्री-रजिस्टर के टाइम आपको ये भी ऑप्शन मिलेगा गेम जब उपलब्ध हो आप उसे ऑटोमेटिकली डाउनलोड करना चाहते हैं या आप सिर्फ नोटिफिकेशन चाहते हैं. गेम के बारे में कहा गया है इंतजार खत्म हुआ अब ये गेम प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. गेम के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है इसको डायरेक्ट Krafton की ओर से जारी किया गया है. 
 

Advertisement
  • 4/9

गेम प्री-रजिस्टर करने वाले को 4 रिवार्ड दिया जाएगा. प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स को Recon मास्क, Recon आउटफिट, Celebration Expert Title और 300 AG रिवार्ड दिया जाएगा. ये अवार्ड सिर्फ उनके लिए एक्सक्लूसिव है जो इसे गेम को प्री-रजिस्टर करते हैं. 
 

  • 5/9

इसमें बताया गया है आप 4 प्लेयर्स की टीम के साथ या सिंगल भी खेल सकते हैं. इसके बाद आपको मैप सेलेक्ट करते अपना गेम शुरू करना होगा. इसमें 3D साउंड की वजह से गेम खेलने का एक्सपीरियंस काफी बढ़ जाएगा. 
 

  • 6/9

इस गेम की रिक्वायरमेंट के बारे में बताया गया है इस गेम को खेलने के लिए आपका मोबाइल Android वर्जन 5.1.1 या उससे ज्यादा होना चाहिए. इसके अलावा आपको फोन में कम से कम 2GB रैम होना चाहिए. 
 

Advertisement
  • 7/9

गेम के डेवलपर्स में Krafton का नाम है. गेम के डिस्क्रिप्शन से लग रहा है ये PUBG Mobile जैसा ही गेमिंग एक्सपीरियंस देगा. हालांकि इसमें कुछ बदलाव हमें देखने को मिलेंगे. Krafton ने कहा है Battlegrounds Mobile India का सर्वर इंडिया और सिंगापुर में रहेगा. 
 

  • 8/9

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए गेम खेलने की टाइमिंग में चेंज किया गया है. इसके अलावा इसमें एक दिन में इन-ऐप खरीदारी को भी लिमिट कर दिया गया है. Battlegrounds Mobile India के लॉन्च डेट पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है ये गेम अगले महीने रिलीज हो सकता है.  
 

  • 9/9

iOS यूजर्स के लिए इस गेम का रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा इसपर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. अभी तक iOS प्लेटफॉर्म के बारे में कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि माना जा रहा है ये गेम दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement