Advertisement

टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India में दिया जा सकता है PUBG Mobile का ये पॉपुलर मैप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/6

PUBG Mobile का नया वर्जन Battlegrounds Mobile India भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है. साउथ कोरियन कंपनी Karfton ने इसको लेकर कन्फर्म कर दिया है. Battlegrounds Mobile India के पोस्टर और टीजर को भी कंपनी की ओर से जारी कर दिया गया है. अब इसको लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. 

  • 2/6

Battlegrounds Mobile India ने आज एक नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में दिखाया जा रहा मैप PUBG Mobile के Sanhok का Ban Tai लोकेशन लग रहा है. इसे देखकर यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं  Battlegrounds Mobile India में Sanhok मैप दिया जा सकता है. 

  • 3/6

Sanhok मैप PUBG Mobile का सबसे छोटा मैप है. इस मैप को जंगल और तीन आइलैंड के साथ बनाया गया है. इस मैप को कई लोग साउथ इंडिया के लोकेशन से मिलता-जुलता मैप भी मानते हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद लग रहा है Battlegrounds Mobile India में Sanhok मैप दिया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

एक रिपोर्ट में बताया गया है इस गेम को जून में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. इसके रिलीज को लेकर एक और खबर सामने आ रही है. इसके अनुसार गेम के एक पोस्टर में लेवल थ्री का हेलमेट दिखाया गया है. इस हेलमेट के चारों ओर से लाइट आ रही है. ये फोटो सूर्यग्रहण की तरह दिखता है. जिसमें चांद इसकी रोशनी को ब्लॉक कर रहा है. 

  • 5/6

इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं ये गेम 10 जून को रिलीज हो सकता है. 10 जून को सूर्य ग्रहण है. इस वजह से यूजर्स ऐसा अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि गेम के डेवलपर्स की ओर से ऑफिशियल रिलीज डेट को लेकर कोई बात नहीं कही गई है.  

  • 6/6

इसमें अच्छी बात ये है Karfton गेम के पोस्टर और टीजर को जल्दी-जल्दी लॉन्च कर रहा है. इसके कारण माना जा सकता है गेम की ऑफिशियल लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है. पिछले साल भारत सरकार ने PUBG Mobile पर बैन लगा दिया था. इसके बाद से कंपनी लगातार भारत में वापसी की राह तलाश रही थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement