BGMI में जीतने के लिए जरूरी है आप गेम में आखिरी तक सर्वाइव करें. सेफ जोन और एनिमी को एलिमिनेट करते हुए आपको ये करना है. अगर गेमर्स को बहुत ज्यादा फिनिश ना भी मिलें लेकिन वो ज्यादा देर तक अगर गेम में सर्वाइव कर जाएं तो काफी प्वाइंट्स मिल जाते हैं. यहां आपको कुछ ऐसे लोकेशन के बारे में बता रहे हैं जहां उतरने पर आपको अर्ली फाइट्स नहीं करने होंगे.
Water Town
Erange मैप में वॉटर टाउन Rozhok और Ruins के बीच स्थित है. यहां पर आपको काफी लूट्स भी मिल जाती है. कई प्लेयर्स Rozhok या स्कूल उतरते हैं. इश वजह से वॉटर टाउन में आपका सामना एनिमि से ना के बराबर होता है.
Cave
अगर आपको Sanhok मैप खेलना पसंद है तो आप Sanhok में उतर सकते हैं. यहां पर आपको कई अंडरग्राउंड लोकेशन भी मिल जाते हैं. यहां पर भी प्लेयर्स को बिना किसी अर्ली फाइट के काफी लूट मिल जाती है. लकी होने पर आपको यहां प्रीमियम वेपन भी मिल सकता है.
Puerto Paraiso
Miramar मैप में आप Puerto Paraiso में उतर सकते हैं. ये लोकेशन मैप के साउथ-इस्टर्न में है. इसमें एक स्टोरी और दो स्टोरी बिल्डिंग्स दी गई है. इसे लूट आसानी से हो जाती है. कभी-कभी ये प्राइमरी सेफ जोने से बाहर हो जाता है.
East Port
Livik में East Port मैप में उतरा जा सकता है. यहां पर अर्ली फाइट होने के चांसेस काफी कम है. यहां पर लूट भी काफी आसानी से हो जाती है.
Cargo Ship
Karakin मैप में आप Cargo Ship पर उतर सकते हैं. ये साउथ-वेस्टर्न साइड में है. इस शिप में गेमर्स को अच्छी लूट मिल जाती है.