लैपटॉप का यूज कई कामों में किया जा सकता है. इसका यूज आप ऑफिस के काम करने से लेकर पढ़ाई तक के लिए कर सकते हैं. मल्टी-टास्किंग के लिए बजट सेगमेंट में भी कई लैपटॉप्स आते हैं. यहां पर आपको 30,000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं.
Lenovo Ideapad Slim 3
Lenovo Ideapad Slim 3 15.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इस लैपटॉप में Intel Celeron N-चिप 4GB रैम और 256GB SSD के साथ दिया गया है. ये Intel UHD 600 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ आता है. ये Windows 10 Home OS पर चलता है. इस आप ऑफर के साथ 30,000 रुपये के रेंज में खरीद सकते हैं.
HP Chromebook-14 इंच
HP Chromebook-14 इंच एक टच स्क्रीन लैपटॉप है. ये HD-रेडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Intel Celeron प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM और 64GB HDD दिया गया है. ये लैपटॉप Chrome OS पर चलता है और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. इसे 26,990 रुपये में बेचा जा रहा है.
Acer Extensa 15
Acer Extensa 15 एक लाइट और थिन लैपटॉप है. इसमें 15.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Intel Pentium Silver N5030 प्रोसेसर दिया गया है. ये 4GB रैम और 1TB HDD सपोर्ट के साथ आता है. ये Windows 10 Home OS पर चलता है.
Asus Chromebook Celeron
Asus Chromebook Celeron में 14-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये Intel Celeron डुअल कोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB LPDDR4 रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. ये Intel Integrated HD 500 ग्राफिक्स के साथ आता है.
Asus VivoBook 14 2021
VivoBook 14 2021 में 14-इंच FHD पैनल दिया गया है. ये लैपटॉप Pentium Silver N5030 चिप के साथ आता है. इसमें 4GB रैम के साथ 256GB M.2 NVMe PCIe SSD दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. ये Windows 10 पर चलता है.