Advertisement

टेक न्यूज़

इन वेबसाइट और ऐप्स पर देख सकते हैं फ्री हिन्दी मूवीज और वेब-सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • 1/6

COVID-19 की वजह से कई जगह लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस वजह से लोगों को घर में ही रहना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग मूवी देखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उनके पास OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं होने की वजह से वो देख नहीं पाते हैं. यहां आपको कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं जहां आप फ्री में मूवी का आनंद ले सकते हैं. 

  • 2/6

MX Player


MX Player काफी तेजी से उभरता हुआ OTT प्लेटफॉर्म है. इस पर कई तरह के ओरिजिनल सीरीज भी लॉन्च किए जाते हैं. MX Player पहले सिर्फ वीडियो प्लेयर हुआ करता था लेकिन अब इसपर कई वेब सीरीज और मूवी को फ्री में देखा जा सकता है. इस पर आप डिवाइस पर स्टोर वीडियो को भी प्ले कर सकते हैं. 
 

  • 3/6

Disney+ Hotstar


Disney+ Hotstar काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. इसपर ऑनलाइन कंटेंट जैसे मूवी, टीवी शोज, वेब सीरीज और बहुत कुछ देखा जा सकता है. इसमें कई पुराने और नए मूवी को देखा जा सकता है. ये सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म है लेकिन इसमें आप हिंदी मूवी और शोज फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको साइन-अप की भी जरूरत नहीं पड़ती है. 
 

Advertisement
  • 4/6

ZEE5


ZEE5 भी भारत में काफी पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है. इस साइट पर आप वेब-सीरीज, मूवी और भी कई कंटेंट देख सकते हैं. इसमें आप बिना साइन-अप प्रोसेस के सीधे कंटेंट वेब या ऐप पर देखना शुरू कर सकते हैं. कई पेड कंटेंट भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके लिए आपको 499 रुपये साल के देने होंगे. 
 

  • 5/6

Voot


Voot ऐप या वेबसाइट पर मूवी, शो और सीरीज को फ्री में देखा जा सकता है. इसमें ज्यादातर कंटेंट टीवी शो जैसे Big Boss और दूसरे रियलिटी शो के रहते हैं. इसपर हिन्दी के अलावा अंग्रेजी, तेलगु और बंगाली जैसे भाषा में भी मूवी उपलब्ध है. यहां आपको लंबे ऐड देखने को मिलते हैं. इसे ऐड फ्री बनाने के लिए और ज्यादा कंटेंट देखने के लिए आपको 499 रुपये साल के चुकाने पड़ेंगे. 
 

  • 6/6

Eros Now


Eros Now पर म्यूजिक के साथ-साथ मूवी का भी आनंद लिया जा सकता है. इसमें आप बॉलीवुड मूवीज के अलावा पंजाबी मूवीज और दूसरे मूवीज के को देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अभी बहुत ज्यादा कंटेंट उपलब्ध नहीं हैं लेकिन फिर भी आपको इस पर कई कंटेंट मिल जाएंगे. फ्री में इसपर काफी लिमिटेड कंटेंट है. ज्यादा मूवी देखने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन भी लिया जा सकता है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement