QR Codes टेक्नोलॉजी 1994 से ही मौजूद है. इसका यूज अब पेमेंट करने के लिए भी लोग करते हैं. लेकिन, इसकी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसको लेकर स्कैम भी चल रहा है. आपको बता दें कि Covid-19 की वजह से ऑनलाइन पेमेंट की लोकप्रियता बढ़ी है. इसके लिए कई तरह के पेमेंट ऐप्स भी उपलब्ध हैं.
QR Code से पेमेंट करने पर यूजर को payee अकाउंट की एडिशनल डिटेल्स नहीं देनी होती है. इसकी लोकप्रियता का फायदा अब स्कैमर्स भी उठा रहे हैं. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
आपको पता होना चाहिए QR Code सही है या नहीं ताकि आपके फोन का डेटा और फाइनेंसेस सेफ रहे. QR Code स्कैन करने पर ये जरूर ध्यान दें कि ये आपको किस वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करता है. कई QR Code दूसरी फेक वेबसाइट पर ले जाता है ऐसे कोड को स्कैन ना करें.
QR कोड स्कैन करने पर अगर आपको कोई अनजान ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इसे भूल कर भी ना डाउनलोड करें. ऐप को हमेशा ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
कोड स्कैन पर ये भी ध्यान दें कि ये आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर पेमेंट के लिए रिडायरेक्ट ना करें क्योंकि QR कोड आपको यूपीआई या वॉलेट जो आप यूज करते हैं वो डेडिकेटेड पेमेंट गेटवे पर ही ट्रांसफर करेगा.
QR कोड को लेकर टैंपरिंग की भी शिकायतें आ रही हैं. इस वजह से जब आप QR कोड स्कैन करें तो एकबार मर्चेंट से कन्फर्म कर लें कि ये उनका ही अकाउंट है. कई बार स्कैमर पब्लिक प्लेस में लगे QR कोड के ऊपर अपना ट्रांसपरेंट स्टिकर लगाकर फ्रॉड करते हैं.