Android फोन और iPhone में कौन ज्यादा अच्छा है, इसे लेकर काफी बहस होती रहती है. कुछ लोगों को iPhone बेहतर लगता है. वहीं कुछ लोग Android फोन को पसंद करते है. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स एंड्रॉयड फोन को पसंद करते है. लेकिन वजह क्या है?
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी हाल में ही बिल गेट्स ने Clubhouse ऐप पर एक ऑडियो इंटरव्यू दिया था. Clubhouse एक ऑडियो बेस्ड सोशल मीडिया ऐप है जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है.
इस इंटरव्यू में Bill Gates ने पत्रकार एंड्रयू रॉस सॉर्किन और Clubhouse के को-फाउंडर पॉल डेविडसन से बात की. उन्होंने कहा कि वो पहले कहे गए एंड्रॉयड फोन को पसंद करने वाली बात पर कायम है. वो अभी भी एंड्रॉयड फोन को ही पसंद करते है.
हालांकि बिल गेट्स किसी इवेंट वैगरह पर आईफोन का यूज करते है. Clubhouse ऐप को यूज करने के लिए उन्हें आईफोन की जरूरत पड़ती है. Clubhouse ऐप अभी सिर्फ आईफोन के लिए उपलब्ध है. डेली के यूज में वो एंड्रॉयड फोन को ही यूज करते है.
गेट्स ने बताया कि एंड्रॉयड फोन का फ्लेक्सिबल इको-सिस्टम उन्हें काफी पसंद है. उन्होंने आगे बताया कि वो कभी-कभी आईफोन यूज करते है. लेकिन वो एंड्रॉयड फोन को प्रेफर करते है. कई एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन मेकर्स माइक्रोसॉफ्ट ऐप को पहले ही इंस्टॉल करके फोन में देते है और ऐप्स बेहतर तरीके से काम भी करते हैं. ये उनके लिए काफी आसान बना देता है. ऑपरेटिंग सिस्टम से किस तरह सॉफ्टवेयर कनेक्ट होता है ये एंड्रॉयड में काफी फ्लेक्सिबल है.
Clubhouse ऐप एक ऑडियो-बेस्ड सोशल मीडिया नेटवर्क है. ये तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इस पर कुछ दिनों पहले टेस्ला के फाउंडर मस्क ने भी इंटरव्यू दिया था. जिसके बाद से इसकी लोकप्रियता में काफी तेजी आई है. अब इसपर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इंटरव्यू दिया है. इस सिर्फ इनवाइट मिलने पर ही जॉइन किया जा सकता है. ये अभी सिर्फ आईओएस की लिए उपलब्ध है.