Advertisement

टेक न्यूज़

Bitcoin माइनिंग पर इस देश ने लगाया बैन तो माइनर्स बेचने लगे अपना सामान, जानें क्या है वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/6

एक और देश में Bitcoin mining को बैन कर दिया गया है. इस वजह से कई माइनर्स अपने इक्विपमेंट्स को बेचकर विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं. एनर्जी की कीमत बढ़ने और पावर ब्लैकआउट होने की वजह से यूरोप के गरीब देशों में शामिल Kosovo ने इसे बैन कर दिया है. 

  • 2/6

रिपोर्ट के अनुसार अब कई माइनर्स अपने इक्विपमेंट्स को बेचकर विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं. लैंडलॉक्ड Balkan स्टेट ने भी अभी हाल ही में एनर्जी प्राइस के बढ़ने से क्रिप्टो माइनिंग को बैन किया था. पिछले साल Kazakhstan ने भी ऐसा ही कदम उठाया था. 

  • 3/6

चीन से आए माइनर्स के लिए Kazakhstan पॉपुलर बेस बन गया था. एनर्जी की कीमत बढ़ने के बाद उसे ये कदम उठाना पड़ा. Gazetta Express की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के पहले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी माइन करने वाले 429 डिवाइस को जब्त किया गया. 

Advertisement
  • 4/6

ये कदम एनर्जी ब्लैकआउट और हाई इम्पोर्ट प्राइस की वजह से उठाया गया है. इसके पीछे एक की वजह पिछले महीने की शुरुआत में एक पावर प्लांट के अचानक बंद होने को भी बताई गई है. आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जेनरेट करने के लिए स्पेशल कंप्यूटर की जरूरत होती है. 

  • 5/6

ये कंप्यूटर कॉम्प्लेक्स मैथमेटिकल प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं. इसको ऑपरेट करने के लिए काफी ज्यादा बिजली की जरूरत होती है. Bloomberg को एक Kosovo में एक क्रिप्टो एक्सचेंज के को-ओनर Ardian Alaj ने बताया कि ये देश माइनिंग के लिए काफी पॉपुलर और सस्ता था. 

  • 6/6

इसे विदेश में शिफ्ट करने से लोकल माइनर्स को एडिशनल खर्च आएगा. आपको बता दें कि Kosovo ने Serbia से अपने आपको 2008 में आजाद घोषित कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement