Advertisement

टेक न्यूज़

Dolby Atmos 3D के साथ boAt का साउंडबार भारत में लॉन्च, कीमत 15 हजार से कम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • 1/6

boAt Aavante Bar 4000DA को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 2.1.2 चैनल सराउंड साउंड और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Aavante Bar 4000DA कंपनी की Aavante Bar सीरीज में लेटेस्ट एंट्री है. इस ऑडियो डिवाइस में टोटल 7 ड्राइवर्स दिए गए हैं.

  • 2/6

boAt Aavante Bar 4000DA की इंट्रोडक्टरी कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर इस साउंडबार की कीमत ओरिजनल कीमत 24,990 रुपये लिखी गई है. ऐसे में संभव है कि इंट्रोडक्टरी पीरियड खत्म होने के बाद यही इस डिवाइस की फाइनल रिटेल प्राइस होगी.

  • 3/6

boAt Aavante Bar 4000DA के स्पेसिफिकेशन्स

boAt के Aavante Bar 4000DA में वायर्ड 60W सबवूफर और सबवूफर कॉन्फिगरेशन के साथ 2.1.2 साउंडबार है. इसमें डिजिटल ऑडियो पावर एम्पलीफायर ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है, जोकि कुल सात हैं.

Advertisement
  • 4/6

यहां चार 2.25-इंच ड्राइवर्स, दो 2-इंच ड्राइवर्स और एक 6.5-इंच ड्राइवर मौजूद है. ये ड्राइवर्स क्रमश: 30W, 10W और 60W का आउटपुट देते हैं. जबकि, 60W का आउटपुट सबवूफर से मिलता है.

  • 5/6

इस साउंडबार की फ्रिक्वेंसी रेंज 80Hz से 20,000Hz है और इसका टोटल आउटपुट 200W का है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है और इसमें 8-10 मीटर की रेंज मिलेगी.  साथ ही इसमें AUX कनेक्शन, USB पोर्ट, ऑप्टिकल पोर्ट और ARC फीचर के साथ HDMI दिया गया है.

  • 6/6

Aavante Bar 4000DA, Dolby Atmos 3D टेक्नोलॉजी और मास्टर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. इसे वॉल माउंट भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement