Advertisement

टेक न्यूज़

BSNL ने पेश किया नया प्लान, सालभर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, 23 अगस्त से होगा उपलब्ध

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/6

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए प्रीपेड एनुअल डेटा वाउचर को लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 1498 रुपये रखी गई है. इस डेटा वाउचर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. यानी ग्राहकों को इसके जरिए रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. इस लिमिट के बाद इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी.

 

  • 2/6

सभी सर्किलों में इस प्लान को 23 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा. इस प्लान को वर्क फ्रॉम होम के लिए बेहतर कहा जा सकता है. इस प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी Kerala Telecom की ओर से दी गई थी.

 

  • 3/6

BSNL के 1498 रुपये वाले इस स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल रखी गई है. BSNL का ये एनुअल प्लान नए और पुराने दोनों प्रीपेड मोबाइल कस्टमर्स के लिए है. BSNL कई डेटा वाउचर्स अपने ग्राहकों को ऑफर करता है. आइए जानते हैं दूसरी टेलीकॉम कंपनियां इस रेंज के प्रीपेड प्लान्स में क्या ऑफर करती है.

 

Advertisement
  • 4/6

Airtel के 1498 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिन के लिए 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को Airtel XStream प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, Wynk म्यूजिक और ऑनलाइन क्लासेज जैसे बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.

  • 5/6

Vi के 1,499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी, 24GB डेटा और  3600 SMS ऑफर किए जाते हैं. Vi की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान में ग्राहकों को MPL में फेवरेट गेम्स खेलने के लिए 125 रुपये का बोनस कैश भी दिया जाता है. साथ ही Zomato से फूड ऑर्डर करने पर डिस्काउंट भी दिया जाता है.

  • 6/6

Jio के 2399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा 365 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement