Advertisement

टेक न्यूज़

Budget 2022: 5G से लेकर Crypto तक, टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंडिया को लेकर हुए ये बड़े ऐलान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/7

Budget 2022 संसद में पेश हो चुका है. इस बजट में Cryptocurrency, 5G, मोबाइल फोन, ड्रोन (Drone Shakti) समेत टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं. डिजिटल इंडिया को लेकर वित्त मंत्री ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी सेक्टर में रुचि रखते हैं, तो सरकार ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जो आपको जरूर जान लेने चाहिए.

  • 2/7

सस्ते होंगे स्मार्टफोन? 

मोबाइल फोन को लेकर भी वित्त मंत्री ने बजट में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर समेत कई आइटम्स पर ड्यूटी में छूट दी जाएगी, जिससे घरेलू निर्माण को राहत मिलेगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा, 'ग्रेडेड रेट स्ट्रक्चर देने के लिए कस्टम ड्यूटी में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. इससे वियरेबल डिवाइसेस, ऑडियो डिवाइसेस और इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्ट मीटर्स के घरेलू निर्माण में सहूलियर दी जा सकेगी.'

  • 3/7

कब आएगा 5G? 

5G नेटवर्क दुनियाभर के कई देशो में शुरू हो चुका है, लेकिन भारत में अभी इसकी सिर्फ टेस्टिंग हुई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इस साल यानी 2022 में ही 5G स्पेक्ट्रम की निलामी होगी, जिससे साल 2022-23 में 5G सेवाएं शुरू की जा सकेंगी. वहीं 5G के आने से देश में नई नौकरियां भी पैदा होंगी. 

Advertisement
  • 4/7

RBI लाएगी अपनी डिजिटल करेंसी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 में बताया कि केंद्रीय बैंक RBI अपनी डिजिटल करेंसी लाएगा. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिजिटल करेंसी Blockchain पर बेस्ड होगी. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम काफी सस्ता होगा.

  • 5/7

क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा टैक्स

सरकार ने Bitcoin और दूसरी Cryptocurrency को बैन नहीं किया है, लेकिन इन पर टैक्स जरूर लगा दिया गया है. बजट में वित्त मंत्री ने बताया, वर्चुअल डिजिटल एसेट पर 30 परसेंट का टैक्स लगेगा. साथ ही इन एसेट्स को ट्रांसफर करने पर 1 परसेंट का TDS लगेगा. क्रिप्टो गिफ्ट पर भी आपको अब टैक्स देना होगा.

  • 6/7

ड्रोन पर सरकार का फोकस

सरकार ने ड्रोन्स को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि विभिन्न ऐप्लिकेशन्स के जरिए ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को प्रमोट किया जाएगा. ड्रोन को एक सर्विस के तौर पर इस्तेमाल करने पर काम किया जाएगा. सभी राज्यों के चुने हुए ITIs में जरूरी स्किल कोर्स शुरू किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल की बात कही है. इससे कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी. ड्रोन का इस्तेमाल खेती के लिए करने पर फोकस किया जाएगा. 

Advertisement
  • 7/7

E-passport होगा लॉन्च

Budget 2022 में E-passport को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अपने भाषण में बताया कि साल 2022-23 में E-passport जारी होगा. इससे नागरिकों की विदेश यात्रा आसान होगी. इस पासपोर्ट में चिप लगा होगा.

Advertisement
Advertisement