Advertisement

टेक न्यूज़

10 हजार रुपये के रेंज के ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, बेहतरीन कैमरा-बैटरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/9

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 10 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स काफी बिकते हैं. बजट स्मार्टफोन की परिभाषा बदली है और अब इस कीमत पर अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मिलते हैं. अब बजट स्मार्टफोन में भी अच्छे प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा देखने को मिल जाते है. यहां हम आपको 10,000 रुपये के रेंज में आने वाले बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे है.

  • 2/9

Redmi 9 Prime


Redmi 9 Prime का बेस वेरिएंट भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. फोन में MediaTek Helio G80 का चिपसेट दिया गया है. फोन के रियर में क्वाड कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.  

  • 3/9

Redmi 9 Prime में 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज के साथ आता है. वहीं टॉप वेरिएंट 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. 

Advertisement
  • 4/9

POCO M3
POCO M3 को कंपनी ने हाल में ही भारत में लॉन्च किया है. इस फोन के बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में 6.54 इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. 

  • 5/9

POCO M3 में फोटॉग्रफी के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की खासियत इसकी बैटरी है. POCO M3 में 6000mAh की बैटरी दी गई है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इसे 6 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जै सकता है. जहां 1000 रुपये का डिस्काउंट भी फोन पर दिया जाएगा. 

  • 6/9

Realme Narzo 20A


Realme Narzo 20A एक बजट गेमिंग स्मार्टफोन है. जिसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के बेस वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है. 

Advertisement
  • 7/9

ये कैमरा 4K video को 30fps पर शूट करने में सक्षम है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. जो 480 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसका टॉप वेरिएंट 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 9,499 रुपये है.

  • 8/9

Samsung Galaxy M02s


Samsung ने हाल में ही Galaxy M02s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. Samsung Galaxy M02s में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है. एक में 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है. वहीं दूसरे में 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है. फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है. 

  • 9/9

इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसमें सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement