चाइनीज सोशल मीडिया कंपनी ByteDance के पॉपुलर ऐप TikTok पर पिछले 6 महीने से भी ज्यादा समय से बैन लगा हुआ है. इस बीच कर्मचारियों को कंपनी की ओर से ई-मेल भेजकर कहा गया है कि टीम का आकार छोटा किया जा रहा है. आपको बता दें बीते दिन ही एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली थी कि भारत सरकार ने TikTok पर लगा बैन जारी रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइटडांस ने आज सुबह 10 बजे भारत में कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी कि देश में केवल महत्वपूर्ण पद के कर्मचारी ही बरकरार रहेंगे.
टेकक्रंच ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि, कंपनी कह रही है कि उन्हें भारत सरकार की तरफ से कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया जा रहा है कि TikTok की वापसी भारत में कब हो सकती है. ऐसे में उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है. आपको बता दें पिछले साल जून में 100 दूसरे चाइनीज ऐप्स के साथ TikTok पर भी बैन लगा दिया गया था.
बाइटडांस की अंतरिम ग्लोबल हेड, वैनेसा पाप्पस, ने अपने कर्मचारियों को लेटर लिखकर ये जानकारी दी कि कंपनी तत्काल प्रभाव से टीम का आकार घटाने जा रही है. वैनेसा पाप्पस ने भेजे लेटर में लिखा, 'जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि ये निर्णय लेना बिलकुल भी आसान नहीं था. पिछले कई महीनों से हमारी मैनेजमेंट टीम कड़ी मेहनत कर रही थी, ताकि किसी को भी कंपनी से अलग ना होना पड़े. हमने अपने खर्च कम किए और बेनिफिट्स देना जारी भी रखा. हालांकि, अब जब हमारे ऐप्स का ऑपरेशन बंद है, हम पूरे कर्मचारियों को नहीं रख पाएंगे.'
पाप्पस ने कहा कि हमें साफ तौर पर नहीं पता था कि भारत में हमारे ऑपरेशन फिर कब से शुरू होंगे. लेकिन उम्मीद बंधी हुई थी. लेटर में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बाइटडांस द्वारा कितने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. भारत में कंपनी के 2,000 से भी ज्यादा कर्मचारी हैं. इंडस्ट्री सोर्सेज ने मिंट से ये भी कहा है कि TikTok कर्मचारी कुछ समय से नए अवसरों की तलाश में हैं. वहीं, घरेलू शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म्स इन कर्मचारियों को हायर करने के लिए देख रहे हैं.
इंडिया टुडे टेक को दिए स्टेटमेंट में टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा कि प्लेटफॉर्म यहां के नियमों के हिसाब से अपना कामकाज जारी रखेगा और हमने ऐप से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान निकालने की भी पूरी कोशिश की है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है कि ऐप कब वापसी कर सकता है.
हालांकि, कंपनी ने कहा कि कारोबार बंद करने का उनका कोई प्लान नहीं है और उनका काम पहले की ही तरह जारी रहेगा. अभी केवल पॉपुलर ऐप टिकटॉक को ही बंद किया जा रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि इस ऐप को भविष्य में फिर लॉन्च किया जाएगा.
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'हमें बहुत तकलीफ हो रही है कि 6 महीने से भी ज्यादा समय तक 2 हजार से भी ज्यादा कर्मचारियों को सपोर्ट करने के बाद अब हमारे पास टीम का आकार घटाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. हमें उम्मीद है कि टिकटॉक को फिर से लॉन्च करने का मौका हमें मिलेगा. साथ ही लाखों यूजर्स, आर्टिस्ट, स्टोरी टेलर्स, एजुकेटर्स और परफॉर्मर्स को भी सपोर्ट करने का मौका दिया जाएगा.'