चलती कार में बच्चे को जन्म देने की एक असामान्य घटना सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार ये घटना अमेरिका की है. अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में मां ने चलती Tesla इलेक्ट्रिक कार में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसमें कार का एक फीचर ऑटो-पायलट मोड काफी काम आया. (Photo: Inquirer)
इस बच्चे को पहला Tesla बेबी कहा गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलाडेल्फिया शहर की रहने वाली Yiran Sherry अपने पति Keating और तीन साल के बेटा Rafa के साथ कार में थी जब उनका वॉटर ब्रेक हुआ. (Photo: Inquirer)
वो ट्रैफिक जाम में फंसे थे और कार काफी धीरे-धीरे चल रही थी. इस वजह से उन्हें अहसास हो गया कि पास के हॉस्पिटल समय पर नहीं पहुंच पाएंगे. इसके बाद उनके पति ने Tesla को ऑटो-पायलट मोड पर लगा दिया और नेविगेशन सिस्टम को हॉस्पिटल तक के लिए सेट कर दिया. (Photo: People)
इसके बाद Keating ने अपनी वाइफ की केयर करने के साथ-साथ एक हाथ को ही ड्राइविंग व्हील पर रखा. Yiran हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही बच्चे को जन्म दे चुकी थी. Tesla कार में हुई इस घटना के कारण बच्चे का मिडिल नेम इस कपल ने Tess में चेंज करने का सोचा है ताकि ये मोमेंट उन्हें हमेशा याद रहे.
इस पूरी घटना के बारे में उन्होंने न्यूज आउटलेट Inquirer को बताया और इसे ट्विटर पर भी शेयर किया. रिपोर्ट के अनुसार हॉस्पिटल पहुंचने पर इस घटना के बारे में जब नर्स को पता चला तो उसने इस बच्चे को टेस्ला बेबी कहा. ये घटना सितंबर महीने की बताई गई है.
Tesla कार में ऑटो-पायलेट मोड काफी पॉपुलर और जरूरी फीचर है. हालांकि, कार अपने आप चल सकती है लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनी इसको लेकर सलाह देती है कि फंकशन को तब भी यूज करना चाहिए जब कोई ड्राइवर सीट पर बैठा हो.
इस साल इस फंक्शन की वजह से हजारों ड्राइवर्स की जान बची. अब इस फीचर की मदद के कारण ही मां अपने बच्चे को कार में डिलवर कर पाई.