Advertisement

टेक न्यूज़

तेजी से बढ़ रहा है Omicron, घर में जरूर रखें 1000 रुपये के अंदर आने वाले ये मेडिकल गैजेट्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 1/6

Omicron तेजी से देश में फैल रहा है. इस वजह से जरूरी है आप घर में कुछ मेडिकल गैजेट्स जरूर रखें. आप इन डिवाइस को अभी से ऑनलाइन मंगवा कर अपने घर में घर में रख सकते हैं. यहां पर आपको कुछ गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो इस कोरोना के समय आपके घर में जरूर होने चाहिए. (सभी फोटो: Amazon India)

  • 2/6

​Pulse Oximeter

कोरान काल में ​Pulse Oximeter काफी जरूरी मेडिकल गैजेट है. इससे आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते हैं. ब्लड ऑक्सीजन कम होने की स्थिति में डॉक्टर से तुरंत कॉन्टैक्ट करें. इसकी कीमत लगभग 500 रुपये से शुरू होती है. 

  • 3/6

Contactless thermometer

Contactless या IR थर्मामीटर बिना बॉडी के फिजिकल टच के भी टेंपरेचर को माप सकता है. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं.  ये आपको 1,000 रुपये तक में मिल जाएगा. 

Advertisement
  • 4/6

Covid-19 Rapid Antigen सेल्फ टेस्ट किट

Covid-19 Rapid Antigen सेल्फ टेस्ट किट गैजेट नहीं है लेकिन इसका घर में होना काफी जरूरी है. इससे यूजर खुद से रैपिड एंटीजेन टेस्ट कर सकते हैं. इसे आप 250 रुपये से 300 रुपये के बीच खरीद सकते हैं.  

  • 5/6

Nebulizer मशीन

Nebulizer मशीन से लंग्स में सीधे ऑक्सीजन पहुंचाया जा सकता है. ये डिवाइस आपको ऑनलाइन आसानी से 1000 से 1500 रुपये के रेंज में मिल जाएगा. 

  • 6/6

UV Sterilizer

UV Sterilizer से आप अपने गैजेट्स और दूसरे डिवाइस को इंफैक्शन और जर्म्स से फ्री रख सकते हैं. ये अलग-अलग साइट और फैक्टर में मार्केट में उपलब्ध है, आप stick, बॉक्स या OTG जैसे डिजाइन वाला UV Steriliser खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement