Advertisement

टेक न्यूज़

50-इंच का फ्रेमलेस डिस्प्ले वाला स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, कीमत 40 हजार से कम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • 1/6

Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FL भारत में लॉन्च हो चुका है. ये स्मार्ट टीवी Android 9 पर बेस्ड AOSP OS पर चलता है. ये BigWall UI के साथ आता है. इस स्मार्ट टीवी में फ्रेमलेस डिजाइन और HDR10 सपोर्ट दिया गया है. 

  • 2/6

Daiwa 4K UHD स्मार्ट टीवी 50-इंच की स्क्रीन साइज में आता है. इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का सपोर्ट भी दिया गया है. ब्लूटूथ से हेडफोन को कनेक्ट करके बिना किसी दूसरे को डिस्टर्ब किए टीवी देखने का मजा लिया जा सकता है. 
 

  • 3/6

Daiwa 4K UHD Smart TV वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है. इससे कंटेंट को ऐक्सेस करना काफी आसान हो जाता है. इसमें Netflix, Amazon Prime Video, YouTube, Disney+ Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot और कई ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
  • 4/6

Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FL की कीमत


Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FL की कीमत भारत में 39,990 रुपये रखी गई है. कंपनी ने कहा है कि ये प्रमुख रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये स्मार्ट टीवी अब उपलब्ध है.
 

  • 5/6

Daiwa 4K UHD Smart TV D50162FL के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


Daiwa 4K UHD Smart TV 50-इंच के साइज में आता है. इसमें 4K (3,840x2,160 pixels) DLED डिस्प्ले दिया गया है. ये 1.07 बिलियन कलर्स और HDR10 को सपोर्ट करता है. ये 96 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. 
 

  • 6/6

स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz का है. ऑडियो के लिए 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर A55 सीपीयू Mali-G31 MP2 जीपीयू के साथ दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2.4GHz Wi-Fi, Bluetooth, तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और एक Optical out पोर्ट, Ethernet पोर्ट और एक हेडफोन जैक दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement