Realme DIZO GoPods D TWS ईयरबड्स और DIZO Wireless नेकबैंड ईयरफोन्स को भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था. अब ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट पर 1 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं. हालांकि, बाद में आपको इनके लिए पूरे पैसे देने होंगे.
दरअसल इन्हें पहले भी सेल में उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, ये बजट ऑडियो प्रोडक्ट्स तेजी से आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे. हालांकि, 1 रुपये वाली कीमत से इन ईयरफोन्स को अपने लिए कंफर्म किया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट से DIZO GoPods D और DIZO Wireless की प्री-बुकिंग 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच की जा सकती है. ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी. इन सबके साथ ही फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को डील का फायदा 24 जुलाई को ही मिलना शुरू हो जाएगा.
DIZO GoPods D को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है और इसकी कीमत 1,599 रुपये रखी गई है. ये डिवाइस फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है और इसे 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच बिग सेविंग डेज सेल के समय उपलब्ध कराया जाएगा. इस समय इसकी कीमत 1,399 रुपये होगी. इसमें 10nm बेस-ऑप्टिमाइज्ड ड्राइवर्स दिए गए हैं.
वहीं, DIZO Wireless की बात करें तो नेकबैंड पैटर्न वाले हेडफोन्स की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को भी TWS के साथ फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकेगा. इसमें ग्राहकों को 200 रुपये की छूट मिलेगी.
इस डिवाइस को ऑरेंज, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें 11.2mm ड्राइवर्स, 88ms गेम मोड, ENC और 150mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे सिंगल चार्ज के बाद 17 घंटे तक चलाया जा सकता है.