फॉर्मर US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए एक नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म पेश किया है. हालांकि, ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ना होकर एक बेसिक वेबसाइट/ ब्लॉग जैसा है. डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में यूएस कैपिटल हिंसा के बाद से ट्विटर से बैन और फेसबुक और यूट्यूब द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था.
कुछ समय पहले फॉर्मर प्रेसिडेंट की टीम द्वारा कहा गया था कि वो एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम रही है और जिसे फेसबुक और ट्विटर से मुकाबला में उतारा जाएगा. यहां ट्रंप अपने फॉलोअर्स से बिना किसी मॉडरेशन बात कर सकेंगे. इस नए कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म का नाम 'From the Desk of Donald J. Trump' रखा गया है.
मंगलवार को इस नए कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म को लेकर सबसे पहली जानकारी फॉक्स न्यूज ने दी थी. ये नया प्लेटफॉर्म अब लाइव है. यूजर्स इसे देख सकते हैं और यहां के पोस्ट लाइक भी कर सकते हैं. साथ ही इन पोस्ट को ट्विटर और फेसबुक अकाउंट्स पर शेयर भी कर सकते हैं.
आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप का ये नया प्लेटफॉर्म फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड का फैसला आने के एक दिन पहले ही पेश किया गया है. ये बोर्ड फॉर्मर प्रेसिडेंट के फेसबुक अकाउंट से बैन हटान को लेकर बुधवार को ऐलान कर सकता है. यूएस कैपिटल हमले के बाद से यानी जनवरी से ही ट्रंप का फेसबुक अकाउंट बैन है.
ऐसे में अगर उनका अकाउंट रीस्टोर किया जाता है तो महीनों बाद वे किसी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई देंगे. फेसबुक ओवरसाइट बोर्ड एक इंडिपेंडेंट डिसीजन मेकिंग बॉडी है. इसने बॉडी का काम पिछले साल के अंत से ही शुरू हुआ है. यहां लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम द्वारा हटाए गए पोस्ट के लिए रिव्यू के लिए अपील कर सकते हैं.
फॉर्मर प्रेसिडेंट के सीनियर एडवाइजर जेसन मिलर ने मार्च में कहा था कि आने वाले महीनों में नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा और ये प्लेटफॉर्म काफी बड़ा होगा. हाालंकि, मंगलवार को मिलर ने ट्वीट कर कहा कि नई वेबसाइट वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है जिसे उन्होंने पहले बताया था.