Advertisement

टेक न्यूज़

कभी दीवार पर ड्रॉइंग बनाने के लिए सुनते थे डांट, आज गूगल ने दिया 22 लाख का ईनाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/7

Doodle for Google 2021 कम्पटीशन के विजेता की घोषणा कर दी गई है. इस डूडल को कल अमेरिका में Google के होमपेज पर दिखाया जाएगा. इसके बारे में Google की सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की. इस डूडल के बारे में ब्लॉग पोस्ट में भी बताया गया. इस बार डूडल फॉर गूगल का विनर Milo Golding को घोषित किया गया. 

 

  • 2/7

हर साल Doodle for Google एक स्पेसिफिक थीम के साथ आता है. इस बार की थीम - “मैं मजबूत हूं क्योंकि...” थी.  इस पर K-12 (किंडर गार्डन से लेकर 12वीं तक) के अमेरिका भर के बच्चों ने अपने डूडल भेजे थे. इसमें भाग लेने वाले बच्चों को Google पर अपने डूडल फीचर करने के अलावा ईनाम जीतने का भी मौका दिया जाता है. 

  • 3/7

इसमें से 54 डूडल को सेलेक्ट किया गया था. इसे हर एक राज्य और US territory से सेलेक्ट किया गया था. Google ने इसके लिए वोटिंग को ओपन करके बेस्ट डूडल चुनने को कहा. सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले डूडल को ग्रेड ग्रुप से सेलेक्ट किया गया. इसके बाद जज के पैनल ने फाइनल विनर को सेलेक्ट किया. 
 

Advertisement
  • 4/7

इसे 11वीं के छात्र और Lexington में रहने वाले Milo Golding ने जीत लिया. इनके डूडल का नाम Finding Hope है. इसे गूगल के होमपेज पर कल यानी 15 जून को दिखाया जाएगा. इस आर्टवर्क में एक टीनएज लड़का एक छोटे लड़के को बैलून दे रहा है. 
 

  • 5/7

इस सीन में होपफुल, कलरफुल मोमेंट्स हैं जो ब्लैक और व्हाइट बैकग्राउंड के बोल्ड कंट्रास्ट के साथ है. ये हम में कई लोगों की फीलिंग्स को दर्शाता है. जो हमने ने कभी ना कभी अपने लाइफ में एक्सपीरियंस किया है. Milo Golding ने एक इंटरव्यू में बताया इस डूडल के साथ उनका पर्सनल कनेक्शन है. 
 

  • 6/7

Milo Golding ने बताया एक टाइम था जब उनके माता-पिता को रिश्तेदारों से माफी मांगनी पड़ती थी क्योंकि वो उनके दीवार पर ड्राइंग बना देते थे. वो हमेशा अपने पेंसिल और ड्राइंग बुक को साथ रखते हैं. उनके माता-पिता दोनों अप्रवासी है. उनके पिता की मौत के बाद तो उनके जीवन का उद्देश्य ही बदल गया. 
 

Advertisement
  • 7/7

Milo Golding ने कुछ सालों पहले Sanguine Path नाम से चैरिटी शुरू किया. इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे जिसने किसी अपने करीबी को खोया है. उसे इस चैलेंज से बाहर निकालने की कोशिश की जाती है. उन्हें क्रिसमस और बर्थ डे गिफ्ट, केयर पैकेज और बैक टू स्कुल किट दिया जाता है.  

Advertisement
Advertisement