फेसबुक ने एक नया टूल पेश किया है जिससे क्रिएटर्स पैसे कमा सकेंगे. फेसबुक ने कहा है कि कि इंस्टाग्राम यूजर्स कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करके पैसे कमा सकेंगे. क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.
फेसबुक ने कहा है, 'आज हम क्रिएटर्स की मदद के लिए एक नए तरीका का ऐलान कर रहे हैं. इससे वो हमारे प्लैटफॉर्म पर अपना पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं. आज से चुनिंदा क्रिएटर्स ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स टैग कर सकेंगे और अपने प्रोडक्ट के लिए शॉप टूल चुन सकेंगे'
फेसबुक के मुताबिक कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स को शॉपिंग टूल का ऐक्सेस दिया जाएगा जहां से वो परचेज ड्राइव के लिए रिवॉर्ड पा सकें. फेसबुक फिलहाल इसे अपने एफिलिएट टूल के साथ टेस्ट करेगा जिससे क्रिएटर्स नए प्रोडक्ट्स डिस्कवर कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स अपने प्रोडक्ट्स अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकेंगे. शेयर करने के बदले उन्हें कमिशन मिलेगा. उदाहरण के तौर पर कोई क्रिएटर किसी कंपनी के साथ पार्टनर्शिप करके उसके प्रोडक्ट्स शेयर करता है या इंडोर्स करता है तो ऐसे में उस पोस्ट से जितनी कमाई हुई उसका हिस्सा रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इसके लिए क्रिएटर द्वारा इंडोर्स किए गए प्रोडक्ट्स पर कोई यूजर डायरेक्ट क्लिक करता है जिसमें कंपनी को टैग किया गया तब ही इसे वैलिड माना जाएगा. इसके बदले में ब्रांड्स की तरफ से क्रिएटर्स को रिवॉर्ड मिलेगा.
कंपनी के मुताबिक इंस्टाग्राम इस एफिलिएट को फिलहाल अमेरिका के लिमिटेट इंस्टग्राम क्रिएटर्स के साथ टेस्ट किया जाएगा. कुछ ब्रांड्स के साथ करार भी किया गया है. आगे चल कर इसे दूसरे मुल्कों में भी शुरू किया जाएगा.
इतना ही नहीं, कंपनी ने कहा है कि इंस्टाग्राम यूजर्स अचीवमेंट पूरा होने पर एक्स्ट्रा कमाई कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें लाइव करना होगा, उदाहरण के तौर पर बैज के साथ दूसरे अकाउंट से लाइव स्ट्रीमिंग.
फेसबुक क्रिएटर्स का जहां तक सवाल है तो उन्हें स्टार चैलेंज के तहत पैसा बनाना का मौका मिलेगा. स्टार चैलेंज के बारे में कंपनी ने कहा है कि फेसबुक स्टार चैलेंज की शुरुआत कर रही है. इससे क्रिएटर्स फेसबुक से पैसे कमा सकेंगे. ये पैसे फ्री स्टार के तौर पर कमाए जा सकेंगे. इसके लिए भी यूजर्स को कुछ माइलस्टोन रीच करने होंगे. उदाहरण के तौर पर लगातार कुछ घंटो तक ब्रॉडकास्टिंग या फिर दूसरे अचीवमेंट्स.