सोशल मीडिया नेटवर्क Facebook वॉयस और वीडियो कॉल को लेकर नया टेस्ट कर रहा है. इस टेस्ट में वॉयस और वीडियो कॉल को Facebook के मेन ऐप में ऐड किया जा रहा है. ये फीचर फिलहाल Facebook Messenger ऐप का हिस्सा है.
इसको लेकर Bloomberg ने रिपोर्ट किया है. वॉयस और वीडियो कॉल अभी Messenger के फीचर्स हैं. कंपनी ने 2014 में ऑफिशियली मेन ऐप से इस फीचर को हटा दिया था. अब इसे दोबारा फेसबुक के मेन ऐप में लाने की तैयारी चल रही है.
The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार Facebook ने कन्फर्म किया है कि वो कई देशों में वॉयस और वीडियो कॉल्स फीचर को टेस्ट कर रहा है. इसमें अमेरिका और दूसरे देश शामिल है. कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि कितने यूजर्स को ये फीचर फिलहाल मिलेगा.
अभी कंपनी की ओर से इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई है कि भविष्य में Messenger ऐप का क्या होगा. Messenger फुल-फीचर्ड मैसेजिंग ऑडियो और वीडियो कॉल एक्सपीरियंस देता है. ऐसे में क्या Messenger बाद में भी रहेगा या इसे हटा लिया जाएगा.
Facebook के मेन ऐप पर वॉयस और वीडियो कॉल्स के आ जाने से Messenger की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी. इसका मतलब आप बिना किसी ऐप में स्विच किए भी आसानी से वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं.
ये पहली बार नहीं है जब Facebook अपने Messenger ऐप के फीचर को वापस मेन ऐप में लाने की तैयारी में है. इससे पहले फेसबुक ने 2019 में मेन ऐप में इनबॉक्स को वापस लाया था. सबकुछ ठीक रहा तो ये वॉयस और वीडियो फीचर को भी वापस अपने मेन ऐप में ले आएगा.