PUBG के बैन किए जाने के बाद भारतीय गेमिंग कंपनी nCORE गेमिंग ने अक्षय कुमार के साथ मिल कर FAUG (Fearless and united guards) नाम के एक गेम का ऐलान किया था. अब इस मल्टीप्लेयर गेम की लॉन्च डेट आ गई है.
FAUG के टीजर्स तो पहले भी आए थे, लेकिन अब इसका एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में भारत और चाइना के बीच लद्दाख में हुए तनाव को दिखाया गया है.
FAUG 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और उस दिन से ही ये डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. इससे पहले जारी किए गए टीजर में चीनी सैनिकों के साथ हाथापाई दिखाई गई थी, लेकिन इस बार असॉल्ट राइफल से बकायदा फायरिंग करते हुए दोनों तरफ के सैनिकों को दिखाया गया है. गेम के कुछ डायलोग इंग्लिश और पंजाबी में हैं.
3 मिनट के इस वीडियो में इस गेम का थीम सॉन्ग भी सुना जा सकता है जो बैकग्राउंड में चलता है. गौरतलब है कि इस गेम के लिए दिसंबर 2020 में प्री रजिस्ट्रशन शुरू किया गया था और कंपनी का दावा था कि 24 घंटे में 10 लाख लोगों ने इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराया था.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस गेम को सिर्फ मोबाइल तक ही रखा जाएगा कि इसका पीसी और प्ले स्टेशन वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस गेम का ट्रेलर शेयर किया है.