Advertisement

टेक न्यूज़

Bluetooth कॉलिंग और 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Fire-Boltt की नई स्मार्टवॉच लॉन्च

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • 1/6

Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें Bluetooth कॉलिंग फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा ये स्मार्टवॉच Google और Siri वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर जैसे कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. 

  • 2/6

Fire-Boltt Almighty की कीमत और उपलब्धता 

नई Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. हालांकि इसकी कीमत अभी इंट्रोडक्टरी है, इसे आने वाले टाइम में बढ़ाया जा सकता है. इस प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है. कहा जा रहा है इसे दूसरे लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा. 

  • 3/6

ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Fire-Boltt Almighty को ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ब्लैक/ब्राउन, मेट ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

Fire-Boltt Almighty के स्पेसिफिकेशन्स 

Fire-Boltt Almighty में 1.39-इंच का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 454x454 पिक्सल है. इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है. वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस स्मार्टवॉच में IP67 रेटिंग दी गई है. 

  • 5/6

इस स्मार्टवॉच की खास बात इसका Bluetooth कॉलिंग फीचर है. इसमें कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर के साथ माइक्रोफोन दिया गया है. Fire-Boltt Almighty में 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. 

  • 6/6

Fire-Boltt Almighty में SpO2 सेंसर दिया गया है. ये 24-घंटे डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ आता है. इसमें एडवांस स्लीप ट्रैकिंग, इंटीग्रेटेड ब्रेथ मोड और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement