Ambrane ने पांच नए वायरलेस नेकबैंड्स को भारत में लॉन्च किया है. इन सभी नेकबैंड्स को BassBand, Trendz और Melody सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है. इससे पहले Ambrane ने Dots और NeoBuds सीरीज में वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए थे.
अब कंपनी ने Ambrane Bassband Pro, Ambrane Bassband Lite, Ambrane Trendz 11, Ambrane Melody 20 और Melody 11 वायरलेस ईयरफोन्स की की घोषणा की है. इसकी कीमत 799 रुपये से शुरू होती है. ये ईयरफोन्स ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और Ambrane ई-स्टोर पर उपलब्ध है.
Ambrane BassBand Pro
Ambrane BassBand Pro नेकबैंड Bluetooth 5.0 के साथ आता है. इसमें 6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक सिंगल चार्ज पर मिलता है. इसे फुल चार्ज होने करने में एक घंटे का टाइम लगता है. ये डायनेमिक HD ड्राइवर्स के साथ आता है. इसमें वॉयस असिस्टेंट और म्यूजिक के लिए इन-लाइन बटन्स दिए गए हैं. Bassband Pro वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आता है. इसे टील ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है.
Ambrane BassBand Lite
Ambrane BassBand Lite की कीमत फ्लिपकार्ट पर 799 रुपये रखी गई है. इस पूरी तरह चार्ज करने में 90 मिनट का टाइम लगता है. ये छह घंटे का बैटरी लाइफ देता है.
ये नेकबैंड on-ear स्टाइल के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें डीप साउंड पर फोकस किया गया है. इसमें Bluetooth 5 का सपोर्ट दिया गया है. ये IPX5 वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आता है.
Ambrane Trendz 11
Ambrane Trendz 11 ईयरबड्स 6 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है. इसमें इन-लाइन माइक और कंट्रोल्स दिए गए हैं. ये इन-लाइन कंट्रोल्स, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और मल्टी-फंक्शन कंट्रोलर के साथ आता है.
Ambrane Melody 20 और Melody 11
Melody सीरीज में दो नेकबैंड्स Melody 20 और Melody 11 शामिल हैं. ये नेकबैंड्स 10mm ड्राइवर और Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है.
Melody 20 की बैटरी लाइफ 8 घंटे की है. वहीं, Melody 11 में 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. Melody 20 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है जबकि Melody 11 की कीमत 1,799 रुपये है.