Advertisement

टेक न्यूज़

कॉपीराइट मामले में फ्रांस ने गूगल पर लगाया लगभग 44 अरब रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • 1/6

France के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग ने Alphabet के Google (GOOGL.O) पर 500 मिलियन यूरो (593 मिलियन डॉलर) का फाइन लगाया है. ये फाइन इसलिए लगाया गया क्योंकि ये कॉपीराइट पर देश के न्यूज पब्लिशर्स के साथ बातचीत करने के तरीके पर रेगुलेटर के ऑर्डर को फॉलो नहीं कर पाया.

  • 2/6

न्यूज आउटलेट के साथ अधिक रेवन्यू शेयर करने के लिए Google और Facebook (FB.O) जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म्स पर बढ़ते इंटरनेशनल दबाव के बीच यह जुर्माना लगाया गया है. अमेरिकी टेक कंपनी को अब अगले दो महीनों के भीतर ये बताना होगा कि ये न्यूज एजेंसी और दूसरे पब्लिशर्स को उनके न्यूज को यूज करने के लिए मुआवजा किस तरह से देंगे. 

  • 3/6

इसको लेकर न्यूज एजेंसी Reuters ने रिपोर्ट किया है. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो कंपनी को प्रतिदिन 900,000 यूरो तक का अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ेगा. गूगल ने कहा है ये इस फैसले से काफी नाखुश है लेकिन वो इस फैसले का पालन करेगा. 

Advertisement
  • 4/6

गूगल के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि हमने पूरे प्रोसेस के दौरान अच्छे विश्वास के साथ काम किया है. जुर्माना हमारे प्रयासों और हमारे प्लेटफॉर्म पर न्यूज कैसे काम करता है, इसको नजरअंदाज करता है. 

  • 5/6

न्यूज पब्लिशर्स APIG, SEPM और AFP ने गूगल पर आरोप लगाया है कि यूरोपीय संघ के निर्देश के तहत न्यूज कंटेंट के लिए उनके साथ रेवन्यू को लेकर अच्छी बातचीत करने में सफल नहीं  रहा. 

  • 6/6

केस में इस बात पर जोर दिया गया है कि Google ने एंटीट्रस्ट अथॉरिटी के जारी अस्थायी आदेशों का उल्लंघन किया है. ये आदेश मांग करते हैं कि ऐसी बातचीत तीन महीने के भीतर किसी भी न्यूज पब्लिशर्स के साथ हो जो उनसे ये डिमांड करें. फ्रेमवर्क एग्रीमेंट के तहत गूगल को सर्च रिजल्ट में यूज किए गए न्यूज को लेकर मुआवजा देना है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement