Fujifilm ने बुधवार को भारत में एक नए इंस्टैंट कैमरा Instax Mini 40 को लॉन्च किया है. ये कंपनी के Instax सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है. भारत में इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री देशभर में शुरू कर दी गई है.
Instax Mini 40 में ब्लैक-बेस्ड बॉडी दी गई है. इसमें डिजाइन के लिए सिल्वर फ्रेम्स कंबाइन किए गए हैं. इसमें ब्लैक कैमरा केस मिलेगा. ये सिंथेटिक लेदर का बना हुआ है और यहां शोल्डर स्ट्रैप भी है.
फीचर्स की बात करें तो Instax Mini 40 'ऑटोमैटिक एक्सपोजर' फंक्शन के साथ आता है. इसे सबसे पहले पिछले साल Instax Mini 11 इंस्टैंट कैमरा में दिया गया था.
इस फीचर की मदद से कैमरा शूटिंग कंडीशन के हिसाब से ऑटोमैटिक तरीके से शटर स्पीड, फ्लैश आउटपुट और दूसरे सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज कर लेता है. इससे यूजर्स को अलग-अलग कंडीशन में इमेज क्लिक करने में आसानी होती है.
साथ ही यूजर्स सेल्फी क्लिक करने के लिए सेल्फी मोड भी एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कैमरा लेंस के फ्रंट एज को बाहर लाना होगा. mini 40 सिंपल और क्लासिकल डिजाइन वाला इंस्टैंट कैमरा है. इसके सरफेस में प्रीमियम टेक्सचर दिया गया है.
Instax Mini 40 ऑरेंज टेक्स्ट वाले कॉन्टैक्ट शीट के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि ये ब्लैक फ्रेम में क्लासिकल टच ऐड करेगा.