Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M42 5G लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बता रही है. इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है. हालांकि इंट्रोडक्टरी कीमत 19,999 रुपये ही है.
6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि इसे इंट्रोडक्टरी कीमत पर 19999 रुपये में ही खरीदा जा सकता है. ऑफर के तौर पर इसके टॉप वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन की बिक्री मई में शुरू होगी और इसे सैमसंग वेबसाइट सहित ऐमजॉन इंडिया और सेलेक्ट रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Galaxy M42 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 760G चिपसेट पर चलता है.
Galaxy M42 5G में फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy M42 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. ये फोन Android 11 बेस्ड One UI 3.1 के साथ आता है. फोन में एनफसी सपोर्ट भी है जिससे कॉन्टैक्ट्लेस डिजिटल पेमेंट्स किए जा सकते हैं.
भारत में इन दिनों लगतार कंपनियां कम अफोर्डेबल सेग्मेंट में 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. कल यानी 29 अप्रैल को चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo V21 5G लॉन्च किया जाएगा.