Advertisement

टेक न्यूज़

Free Fire का जलवा बरकरार, दिसंबर में किया गया सबसे ज्यादा बार डाउनलोड, टॉप 10 में भी नहीं है BGMI

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/6

Garena Free Fire टॉप डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया है. पिछले महीने यानी दिसंबर में इसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. Garena Free Fire के ज्यादातर प्लेयर्स कैजुअल होते हैं जबकि लाखों प्लेयर्स इसे रेगुलर बेसिस पर भी खेलते हैं. 

  • 2/6

डेटा एनालिस्ट फर्म Sensor Tower के अनुसार Garena Free Fire को दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बार गेम कैटेगरी में डाउनलोड किया गया. इस बैटल रॉयल गेम को लगभग 24 लाख बार डाउनलोड किया गया. 

  • 3/6

ये पिछले साल दिसबंर में गेम डाउनलोड से 28.2 परसेंट ज्यादा है. इसे इस टाइम पीरियड के दौरान सबसे ज्यादा भारत में डाउनलोड किया गया. गेम के टोटल डाउनलोड का 26 परसेंट डाउनलोड भारत में किया गया. (Image: Sensor Tower)

Advertisement
  • 4/6

भारत के बाद इस गेम को ब्राजील में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया. पिछले महीने Psyonix का Rocket League SideSwipe गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड में दूसरे नंबर पर रहा. इस गेम को 21.6 मिलियन बार डाउनलोड किया गया.

  • 5/6

अमेरिकी प्लेयर्स ने इसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया. Rocket League SideSwipe गेम के टोटल डाउनलोड का 27 परसेंट डाउनलोड अमेरिका में किया गया. Subway Surfers गेम भी पिछले महीने काफी लोकप्रिय रहा. 

  • 6/6

दिसंबर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम की लिस्ट में Subway Surfers तीसरे नंबर पर रहा. इसके बाद Poppy Rope Game और Roblox का नंबर आता है. टोटल ओवरऑल डाउनलोड में फेसम बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile (BGMI) और CoD ने टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement