Google ने 2020 के बेस्ट प्ले स्टोर ऐप का ऐलान कर दिया है. हर साल कंपनी Google Play Best की लिस्ट जारी करती है. इस साल Google Play best of 2020 जारी कर दिया गया है.
इस लिस्ट में अलग अलग कैटिगरीज के बेस्ट ऐप्स के बारे में बताया गया है जिसे लोगों ने इससे साल सबसे ज़्यादा पसंद किया है. यूज़र्स च्वाइस विनर्स ऐप की बात करें तो इसमें World Cricket championship 3 - WCC3 और Microsoft Office: Word, Excel, PowerPoint जैसे ऐप्स शामिल हैं.
गूगल के मुताबिक़ गूगल प्ले पर इस साल का बेस्ट ऐप Sleep stories for calm sleep & meditation रहा है. इसके अलावा फन कैटिगरी में बेस्ट ऐप फ्री ऑडियो स्टोरीज, बुक्स, पॉडकास्ट है.
पर्सनल ग्रोथ की कैटिगरी में Apna job search Rozgar नंबर-1 रहा है. जबकि दूसरे नंबर पर बोल कर इंडियन ऑडियो क्वेस्चन आन्सर जीके रहा है. तीसरे नंबर पर माइंड हाउस - मॉडर्न मेडिटेशन है.
एवरीडे एसेन्शियल के अंदर नंबर-1 पर Koo: Follow interesting Indians है. दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट ऐप्स हैं. तीसरे नंबर पर The Pattern ऐप है.
बेस्ट हिडेन ऐप की कैटिगरी में नंबर-1 पर शेफ़ बड़ी - स्मार्ट ऐप फ़ॉर शेफ्स एंड फ़ूड है. जबकि दूसरे नंबर पर फिनशॉट्स शामलि है. इस कैटिगरी में स्लीप स्टोरीज़ और Flyx: The social network about movies भी शामिल है.
2020 का बेस्ट गेम प्ले स्टोर पर Legends of Runeterra रहा है. बेस्ट कॉम्पेटेटिव गेम्स की लिस्ट में ये गेम्स शामिल हैं.
Best competitive गेम्स की लिस्ट
Best Innovative games की लिस्ट
Best causal games की लिस्ट
Best Indie games की लिस्ट