Advertisement

टेक न्यूज़

Google ने किया Pixel 6, 6 Pro का ऐलान, ऐपल के तर्ज पर अब गूगल भी लगाएगा अपना प्रोसेसर

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 1/7

ऐपल की राह पर चला गूगल? गूगल ने ऐलान किया है कि कंपनी Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स में खुद का बनाया हुआ प्रोसेसर यूज करेगी. इससे पहले तक कंपनी Qualcomm के चिपसेट का इस्तेमाल करती रही है. 

  • 2/7

ऐपल भी अपने iPhone में इनहाउस प्रोसेसर यूज करता है. Pixel 6 और Pixel 6 Pro कैसा होगा, गूगल ने ये बता दिया है. गूगल ने ये भी क्लियर कर दिया है कि पहले की तरह अब XL वेरिएंट नहीं आएंगे,  बल्कि Pro वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. 

  • 3/7

Pixel 6 सीरीज की तस्वीरें पहले से लीक हो रही हैं. लीक्स सही थे, क्योंकि गूगल ने भी जो तस्वीर पोस्ट की है वो बिल्कुल वैसी ही है. Pixel 6 सीरीज तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. दोनों ही स्मार्टफोन्स का रियर पैनल एक ही तरह का है. हालांकि Pixel 6 Pro में कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग है. 

Advertisement
  • 4/7

गौरतलब है कि गूगल ने अपने इनहाउस प्रोसेसर का नाम Tesnor रखा है. गूगल सीईओ सुंदर पिचाई नए एक ट्वीट में कहा है कि 4 साल से कंपनी अपने इनहाउस मोबाइल प्रोसेसर पर काम कर रही है. गूगल के मुताबिक Tensor चिपसेट गूगल के सबसे पावरफुल मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को डायरेक्ट गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में प्रोसेस कर सकता है. 

  • 5/7

गूगल ने ये भी कहा है कि टेंसर चिपसेट कैमरा में भी मदद करेगा. इसके अलावा स्पीच रिकॉग्निशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े दूसरे टास्क भी परफॉर्म करेगा. कैमरे की बात करें तो Pixel 6 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. जबकि Pixel 6 vanilla में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. गूगल ने Pixel 6 का कैमरे नहीं दिखाया है. 

  • 6/7

गूगल ने Pixel 6 सीरीज के अपने यूजर इंटरफेस में भी काफी इंप्रूवमेंट किया है. कंपनी के मुताबिक Material You UI पिक्स्ल के साथ बेहतरीन तरीके से काम करेगा. कंपनी ने कहा है कि गूगल टेंसर चिपसेट के साथ गूगल ने वॉयस कमांड्स, ट्रांसलेशन, कैपशनिंग और डिक्टेशन में एक बड़ा कदम है. 

Advertisement
  • 7/7

गूगल ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को पेश तो कर दिया है, लेकिन इसे लॉन्च बाद में किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च की तारीख नहीं बताई है, लेकिन इसे इसी साल नवंबर से पहले संभवतः अक्टूबर में लॉन्च कर दिया जाएगा. भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं ये नहीं कहा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement