Google I/O 2021 की शुरूआत हो गई है. Google ने इसमें कई तरह के अनाउंसमेंट्स किए हैं. इसमें कई नए फीचर्स का भी ऐलान किया गया है. अनाउंस किए गए फीचर्स में से एक सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का फीचर भी है. इससे यूजर्स सिंगल टैप से अपने अकाउंट से पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.
Google I/O 2021 में कंपनी ने प्राइवेसी पर काफी जोर दिया है. ये फीचर भी इस प्राइवेसी फीचर का ही हिस्सा है जो यूजर्स के डेटा एक्सेस को लिमिटेड कर देता है. कंपनी ने कहा उसका मानना है यूजर्स के पास उसके डेटा का कंट्रोल रहना चाहिए.
नया Quick Delete फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. मान लीजिए आपने किसी दोस्त के लिए मूवी या आपने उसके किसी फेवरेट जगह को सर्च किया. इसके बाद आप नहीं चाहते हैं इसको लेकर Google पर कोई पॉपअप दिखाया जाए तो आप इसका यूज कर सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी ने Google Photos ऐप में लॉक्ड फोल्डर की भी घोषणा की. इसे पासकोड से प्रोटेक्ट किया जा सकता है. ये फीचर उनलोगों के लिए जिनको लगता है उनका कोई फोटो दूसरे ना देखें. लॉक्ड फोल्डर में सेव फोटो यूजर्स को स्क्रॉल करते टाइम नहीं दिखेगा.
Google ने कहा है ये फीचर फिलहाल पिक्सल फोन यूजर्स को दिया जाएगा बाद में इसे दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. ये फीचर इस साल के अंत तक आ सकता है.
कंपनी ने Location History रिमाइंडर्स फीचर के बारे में भी बताया. ये उन जगहों को दिखाएगा जिन्हें आप विजिट कर चुके हैं और वो आपके टाइमलाइन पर है. इसके लिए Google चाहता है यूजर्स लोकेशन हिस्ट्री को ऑन रखें. इससे यूजर जिस प्लेस को विजिट करेंगे वो Maps पर मेमोरी की तरह दिखेगा. यूजर्स लोकेशन हिस्ट्री को टाइमलाइन के लिए ऑफ भी कर सकते हैं.