Advertisement

टेक न्यूज़

यहां जानें Android 12 के टॉप फीचर्स, ज्यादा प्राइवेसी, नया डिजाइन और बहुत कुछ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • 1/7

Google ने अपने नेक्स्ट जनरेशन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 की घोषणा कर दी है. अब इसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स, नया डिजाइन और प्राइवेसी अपडेट्स मिलेंगे. आपको बता दें नए ऑपरेटिंग सिस्टम का डिजाइन पूरी तरह बदल गया है. एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप से लेकर अब तक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के इंटरफेस में किया गया ये सबसे बड़ा बदलाव है. आइए जानते हैं इसके सभी नए फीचर्स के बारे में.

  • 2/7

Material You

गूगल की नई डिजाइन लैंग्वेज का नाम Material You रखा गया है. इसे इंडिविजुअलिटी पर टारगेट किया गया है. ताकि यूजर की पसंद के मुताबिक फोन का डिजाइन बदल सके. इस नई लैंग्वेज के साथ कोई भी ऐप जो गूगल के भी ना हों वो सब नए डिजाइन में सिंक हो सकेंगे. यूजर्स को थीम में बदलाव देखने को मिलेगा. यूजर्स लाइट और डार्क थीम के अलावा भी सेलेक्ट कर पाएंगे. प्लेटफॉर्म पर नया लॉकस्क्रीन, नए विजेट्स और नए कलर्स आ रहे हैं.

  • 3/7

गूगल ने कहा है कि UI में कई तरह के फ्लूइड मोशन और एनिमेशन्स देखने को मिलेंगे. क्विक सेटिंग पैनल में बड़े पिल शेप वाले टॉगल्स के साथ बड़ा बदलाव किया गया है. पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करने पर अब डिफॉल्ट तौर पर गूगल  असिस्टेंट ओपन होगा. कंपनी ने दावा किया है कि नया डिजाइन पहले से 22 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है.

Advertisement
  • 4/7

प्राइवेसी फोकस्ड डिजाइन

एंड्रॉयड 12 में यूजर्स को एक डेडिकेटेड प्राइवेसी डैशबोर्ड मिलेगा. ये वन-स्टॉप सेंटर के तौर पर काम करेगा. इससे आप सभी प्राइवेसी एलिमेंट्स को चेक कर पाएंगे. आप जान पाएंगे कि कौन से ऐप्स आपके फोन का कौन सा पार्ट यूज कर रहे हैं.

  • 5/7

नए OS में टॉप लेफ्ट में एक नया इंडिकेटर भी दिया गया है. इससे जब कोई ऐप आपका कैमरा या माइक्रोफोन इस्तेमाल करेगा तो आपको आसानी से पता चल जाएगा. साथ ही यूजर्स अब लोकेशन को कंट्रोल कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर बात करें तो वेदर ऐप को अब एक्यूरेट की जगह एप्रॉक्सिमेट लोकेशन का एक्सेस मिलेगा.

  • 6/7

मल्टी-डिवाइस कैपेबिलिटी

IoT मार्केट में तेजी से बढ़ रहे हैं और इनका विस्तार आजकल हर तरह के एप्लायंसेज पर हो रहा है. एंड्रॉयड 12 इन सभी स्मार्ट डिवाइसेज के लिए बतौर सेंट्रल हब काम करेगा. भविष्य में यूजर्स फोन के NFC के जरिए कार को अनलॉक भी कर पाएंगे.

Advertisement
  • 7/7

बीटा एक्सेस

गूगल ने कहा है कि भविष्य में एंड्रॉयड 12 में और कई फीचर्स ऐड किए जाएंगे. फिलहाल एंड्रॉयड 12 का फर्स्ट पब्लिक बीटा गूगल पिक्सल फोन्स समेत OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसी कई कंपनियों के फोन्स के लिए उपलब्ध होगा.

 

Advertisement
Advertisement