Advertisement

टेक न्यूज़

Google Photos ऐप में आया पावरफुल वीडियो एडिटिंग टूल, ऐसे करें यूज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • 1/6

Google अपने ऐप Google Photos फॉर एंड्रॉयड के लिए वीडियो एडिटर जारी कर रहा है. Google Photos के लिए जारी होने वाला ये वीडियो एडिटर काफी पावरफुल है. इससे पहले Google ने वीडियो एडिटर को अपने iOS ऐप के लिए फरवरी में जारी किया था. 

  • 2/6

Google Photos के इस नए एडिटिंग टूल्स से आप वीडियो को रोटेट, ट्रिम और स्टेबलाइज कर सकते हैं. इसके अलावा भी इसमें कई फीचर्स दिए गए है. इस वीडियो एडिटर की मदद से आप फ्रेम को क्रॉप, इंडिविजुअल फ्रेम को एक्सपोर्ट और फिल्टर ऐड कर सकते हैं. ये सभी फीचर्स नए एडिटिंग सूट का हिस्सा होंगे. 

  • 3/6

Google Photos के नए वीडियो एडिटर टूल्स से आपको वीडियो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, स्किन कलर, शेडो, टिंट और वार्मथ जैसे कई और एडिट कर सकते हैं. इसमें 30 नए वीडियो एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं. इसकी मदद से आप वीडियो में अपने मनपसंद रिजल्ट को पा सकते हैं.  

Advertisement
  • 4/6

इसके अलाव वीडियो एडिटिंग टूल्स की मदद से आप दो क्लिप्स को Google Photos में कंबाइन भी कर सकते हैं. ये फीचर Apple के iMovie ऐप में पहले से मौजूद है. अगर आप इस तरह के वीडियो एडिटिंग फीचर्स को यूज करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई तरह के वीडियो एडिटिंग ऐप्स मिल जाएंगें. 

  • 5/6

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वीडियो एडिटिंग ऐप्स की मदद से आप आसानी से कई तरह के एडिटिंग टूल्स का यूज कर सकते हैं. वीडियो एडिटिंग ऐप्स में आपको वीडियो एडिट करने के लिए कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं. अब गूगल फोटोज का यूज करने वालों के लिए वीडियो एडिट करने का कई फीचर इनबिल्ट दिया जा रहा है.   

  • 6/6

Google Photos पर वीडियो एडिटर फीचर यूज करने के लिए आपको इसे अपडेट करना होगा. ये फीचर सभी एंड्रॉयड फोन के लिए जारी किया जा रहा है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने गूगल फोटोज ऐप्स को वर्जन v5.36.0.365895365 पर अपडेट करना है. अगर आपको कोई अपडेट नहीं दिख रहा है तो आपको एक या दो दिन रूकना होगा. इसके बाद आप इसे चेक कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement