Advertisement

टेक न्यूज़

Google का नया फीचर, यहां कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारी मिलेगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/6

देशभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में कई कंपनियां इसमें मदद के लिए सामने आ रही हैं. टेक कंपनियां भी इसको लेकर नए-नए फीचर्स लॉन्च कर रही हैं. अब टेक जायंट Google का भी नाम इसमें जुड़ गया है. COVID-19 रिलेटेड सर्च जैसे वैक्सीन और इसके रजिस्ट्रेशन को आप आसानी से Google पर देख सकते हैं. 

  • 2/6

इस फीचर की घोषणा कंपनी ने सोमवार को की है. इस फीचर से गूगल यूजर्स को COVID-19 वैक्सीन और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी दिखाएगा. कंपनी Google Maps पर भी कुछ नए फीचर्स ऐड करने पर काम कर रही है. 

  • 3/6

इस फीचर से देशभर में Google Maps पर क्रिटिकल रिसोर्स जैसे हॉस्पिटल बेड्स और मेडिकल ऑक्सीजन क्राउड-सोर्स जानकारी के आधार पर यूजर्स को बताई जाएगी. Google ने ये भी कहा ये नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन जैसे GiveIndia, Charities Aid Foundation India, GOONJ और United Way of Mumbai को फंड जमा करने में मदद कर रहा है. 

Advertisement
  • 4/6

जो सबसे जरूरी फीचर कंपनी की ओर से जारी किया गया है इसमें COVID-19 से लड़ने के लिए सपोर्ट देना है. जब यूजर्स Google Search पर वैक्सीन को लेकर सर्च करेंगे तो उन्हें कई और जानकारियां भी दी जाएगी. इसमें वैक्सीन सेफ्टी, साइड-इफेक्ट्स, रजिस्ट्रेशन जैसे डिटेल्स शामिल होंगे. इसपर कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN पोर्टल पर जाने का भी लिंक दिया जाएगा.   

  • 5/6

Google Search पर वैक्सीन को लेकर लेटेस्ट अपडेट के अलावा इसपर सेल्फ केयर, ट्रीटमेंट, बचाव जैसे डिटेल्स भी दिए जाएंगें. ये जानाकरी यूजर्स को तब दिखेगी जब वो COVID-19 को सर्च करेंगें. इसमें सारे डिटेल्स ऑथोराइज्ड मेडिकल सोर्स और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर की ओर से मिली जानकारी के आधार पर दिखाएं जाएंगें.

  • 6/6

पिछले साल भी Google ने कुछ इस तरह का फीचर जारी किया था. इसमें Google पर यूजर्स पास के टेस्ट सेंटर को आसानी से सर्च कर सकते हैं. हाल ही में गूगल ने अपने पेज पर वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए Doodle बनाया था.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement