Advertisement

टेक न्यूज़

Photo और Chrome के जरिए Google आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बनाएगा बेहतर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/6

Google विजिट करते टाइम शॉपिंग के बारे में ज्यादातर लोग नहीं सोचते हैं. ये बिजनेस के हिसाब से एक अहम हिस्सा है. इसको Google I/O 2021 में दिखाया भी गया. इस दो घंटे के इवेंट में कंपनी ने उन फीचर्स पर भी बात की जिससे शॉपिंग एक्सपीरियंस Google प्रोडक्ट्स पर काफी बढ़ जाएगा. 
 

  • 2/6

Photos की बात करें तो Google ने सर्च इनसाइड स्क्रीनशॉट लेंस प्रांप्ट को ऐड किया है. इससे आप किसी फोटो के सेव करके उससे जुड़े प्रोडक्ट्स को सर्च सकेंगे. मान लीजिए आपने किसी जूते का स्क्रीनशॉट या फोटो सेव किया. Google Lens की मदद से आप उस प्रोडक्ट को सर्च कर सकेंगे और उससे मैच करता प्रोडक्ट आपको सर्च रिजल्ट में दिखाया जाएगा. 
 

  • 3/6

Google ने Chrome में एक फीचर को ऐड किया है. इससे आप पेंडिंग परचेज को ट्रैक कर सकते हैं. नए टैब को ओपन करने के बाद आपको ओपन कार्ट्स आपको पेज के मिडिल में दिखाई देगा. यानी आप कुछ खरीदना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से खरीद नहीं पाएं तो क्रोम आपको रिमाइंड करवाने के लिए मौजूद है.
 

Advertisement
  • 4/6

कई यूजर्स को ये फीचर पसंद नहीं आ सकता है लेकिन कार्ट को अधूरा छोड़ने पर आने वाले मेल से ये काफी बेहतर है. आपने देखा होगा आप किसी प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड करके भूल जाते हैं तो आपको इसको लिए एक मेल भेज कर रिमाइंड करवाया जाता है. 

  • 5/6

Google Shopify के साथ पार्टनरशिप को भी बढ़ा रहा है. कंपनी का प्लान है Shopify के सभी मर्चेंट के प्रोडक्ट्स को Google products पर दिखाएं. Shopify के पास अभी 17 लाख से ज्यादा मर्चेंट है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है. 
 

  • 6/6

Google products में सर्च, यूट्यूब और दूसरे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी आपको आपके फेवरेट लॉयल्टी प्रोग्राम रिटेलर्स से भी Google को लिंक करने का मौका देगी. कंपनी इस सूचना का उपयोग करके आपके लिए बेस्ट परचेज ऑप्शन दिखाएगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement