Advertisement

टेक न्यूज़

प्राइवेसी बनाए रखने के लिए नया फोन लेने पर सबसे पहले ये काम करते हैं Edward Snowden

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • 1/9

Pegasus स्पाईवेयर काफी चर्चा में है. NSO Group के स्पाईवेयर पेगासस को लेकर खबई आई थी कि इसके जरिए कई पत्रकारों और एक्टिविस्ट की जासूसी की गई. पेगासस को लेकर कहा गया है कंपनी इसे सिर्फ सरकारों को ही बेचती हैं. ऐसे स्पाईवेयर को लेकर Edward Snowden ने आगाह किया है. 

  • 2/9

जासूसी को लेकर फॉर्मर कंप्यूटर इंटेलीजेंस कंसल्टेंट Edward Snowden ने कहा है वो जब नया फोन लेते हैं तो सबसे पहले उसमें कुछ हार्डवेयर को फिक्स करते हैं. वो उसमें छिपे दो या तीन माइक्रोफोन को भी हटाते हैं क्योंकि ये ऑपरेट करने के लिए काफी असुरक्षित है. 

  • 3/9

उन्होंने लिखा है जब वो आईफोन को खतरनाक बताते थे उन्हें चुप कराने की कोशिश की जाती थी. वो जब भी फोन के सुरक्षा खामी को लेकर बताते हैं तो लोगों को इस पर विश्वास नहीं होता है. पेगासस के आने के बाद चीजें बदली है. ये आपके फोन को ऐसे पावरफुल ट्रैकिंग डिवाइस में बदल सकता है जिसे फोन ऑनर की मर्जी के बगैर ऑन या ऑफ किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने आगे कहा है इसको ऐसे समझें कि आपके हाथ में जो फोन है वो असुरक्षित स्थिति में है. इसे कोई भी जो पैसा लगाने के लिए तैयार है वो इसको कंट्रोल कर सकता है. ये पूरी इंडस्ट्री नए टाइप के इन्फेक्शन को बनाने में लगी है. ताकि ये लेटेस्ट डिजिटल वैक्सीन AKA सिक्योरिटी अपडेट को भी भेद सके. उसके बाद ये उन लोगों को बेच देंगे जो खुद इसे तैयार करने में समर्थ नहीं है.  

  • 5/9

इस तरह की इंडस्ट्री जिसका एकमात्र उद्देश्य ही वल्नेरिबिलिटी को बनाना है. उसे बैन कर देना चाहिए. कल जब NSO Group और इसके जैसे प्राइवेट सेक्टर को पब्लिक के दिमाग से हटा भी दिया जाए तो ये फैक्ट नहीं बदलेगा कि हम कंप्यूटर इतिहास के सबसे बड़े कंप्यूटर सुरक्षा की कमी के दौर से गुजर रहे हैं. 

  • 6/9

Google का कहना है कि 70 परसेंट सीरियस बग्स क्रोम ब्राउजर में मेमोरी सेफ्टी को लेकर होता है. इसे सेफ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज लिखकर कम किया जा सकता है. वो आगे लिखते है अगर आप बदलाव देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए कदम उठाने होंगे. अगर आप चाहते हैं कि Microsoft में सुधार आएं तो इसके कमर्शियल प्रोडक्ट्स में कोई खराब कोड होने पर लीगल एक्शन की बात करें. 

Advertisement
  • 7/9

इसी तरह फेसबुक से डेटा लीक होने की स्थिति या गैर-जरूरी डेटा कलेक्शन के मामले में इससे कानून के सामने जिम्मेदार ठहराएं. इसके बाद देखिए किस तरह मार्क जुकरबर्ग डिलीट बटन दबा कर अपनी जवाबदेही तय करते हैं.  

  • 8/9

राज्य प्रायोजित हैकिंग एक ऐसी नियमित प्रतियोगिता बन गई है कि टोक्यो में इसकी अपनी ओलंपिक श्रेणी होनी चाहिए. प्रत्येक देश दूसरों के प्रयासों को एक अपराध के रूप में निंदा करता है, जबकि अपने स्वयं के उल्लंघन के लिए दोषीता को स्वीकार करने से इनकार करता है. यदि हैकिंग अवैध नहीं है जब हम इसे करते हैं, तो जब वे इसे करते हैं तो यह अवैध नहीं होगा- और "वे" तेजी से निजी क्षेत्र बन रहे हैं. यह पूंजीवाद का मूल सिद्धांत है: यह सिर्फ व्यवसाय है. 

  • 9/9

टेक्नोलॉजी के इस दौर में सभी की सुरक्षा होनी चाहिए. इसमें सबसे पहला डिजिटल कदम कमर्शियल ट्रेड को स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में बंद कर देना चाहिए. सिर्फ इतने से काम नहीं होगा इसके लिए अगला कदम भी जवाबदेही तय करना है. अगर आज हम इसे नहीं रोक तो काफी देर हो जाएगी क्योंकि आज 50,000 टारगेट है तो 50 करोड़ टारगेट हो सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement