Advertisement

टेक न्यूज़

इन ऐप्स से माप सकते हैं SpO2 और हार्ट रेट, जानिए कैसे करें यूज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/6

COVID-19 के केस भारत में कम हो रहे हैं. इस वजह कई जगह लॉकडाउन को खोला जा रहा है. इससे कई लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन एक्सपर्ट्स ने कहा है अगर हम सावधानी ना रखें तो कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. सावधानी के तौर पर लोगों को अपना ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. 
 

  • 2/6

इसको लेकर आप कुछ ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो SpO2 मापने का दावा करते हैं. ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में यहां बता रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें इन ऐप्स को मेडिकल purpose के लिए यूज नहीं कर सकते हैं. अगर आपको कोई सीरियस सिम्पटम दिखता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

  • 3/6

MFine ऐप

MFine ऐप इंटीग्रेटेड Spo2 चेकर के साथ आता है. ये फोन के कैमरा और फ्लैश लाइट का यूज करके काम करने का दावा करता है. इससे यूजर्स ऑनलाइन डॉक्टर से भी कंसल्ट कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement
  • 4/6

Careplix Vitals ऐप

Careplix Vitals ऐप को कोलकाता बेस्ड स्टार्टअप CareNow Healthcare ने डिजाइन किया है. इस ऐप से हार्ट रेट, SpO2 और रेस्पिरेशन रेट का पता लगाया जा सकता है. ये फोन के फ्लैशलाइट का यूज करके SpO2 का पता लगाने का दावा करता है. ये iOS प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है. 

  • 5/6

My Vital View ऐप

My Vital View ऐप फिंगर पल्स ऑक्सीमीटर का तरह SpO2 और पल्स रेट रीडिंग का दावा करता है. इसके अलावा इसमें ग्लूकोज, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और ईयर थर्मामीटर भी दिया गया है.  

  • 6/6

Blood Oxygen ऐप


Blood Oxygen ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. ये ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटर करने का दावा करता है. यूजर को इसमें सांस का पैटर्न स्टार्ट या स्टॉप बटन पर क्लिक करके देना होता है. इसमें इसको लेकर रेंज दिखाया जाता है. डेवलपर ने कहा है मीजरमेंट का यीज मेडिकल purpose के लिए नहीं किया जा सकता है.  

Note:-अपने रीडर्स को हम एक बार फिर बता दें इन ऐप्स को मेडिकल purpose के लिए यूज नहीं किया जा सकता है. ये ऐप्स सही रीडिंग दें ये भी जरूरी नहीं है इसलिए किसी प्रकार के मेडिकल कंडीशन में अपने डॉक्टर से सलाह लें.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement