Advertisement

टेक न्यूज़

Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग के बड़े इवेंट में लॉन्च हुए फोन समेत ये नए प्रोडक्ट्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/6

बुधवार की शाम सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और स्मार्टफोन्स शामिल हैं. सैमसंग ने इवेंट के दौरान अपने नए Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च किया. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में.

  • 2/6

Samsung Galaxy Z Fold 3

इस नए फोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं. एक मेन फोल्डेबल इनर डिस्प्ले है और दूसरा आउटर सेकेंडरी डिस्प्ले है. मेन स्क्रीन 7.6-इंच की है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, दूसरी स्क्रीन 6.2-इंच की है. इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 12MP के तीन कैमरे दिए गए हैं. वहीं, इसमें दो फ्रंट कैमरे भी हैं. एक 10MP का है और दूसरा अंडर डिस्प्ले 4MP का है.

  • 3/6

Samsung Galaxy Z Flip 3

इस फोल्डेबल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेटे के साथ 6.7-इंच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां कवर में छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है. इस फोन में भी स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3,300mAh की है और ये एंड्ऱॉयड 11 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे दिए गए हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

Advertisement
  • 4/6

Samsung Galaxy Watch 4

इस वॉच के दो वेरिएंट उतारे गए हैं. पहला Galaxy Watch 4 और दूसरा Galaxy Watch 4 Classic Edition है. Galaxy Watch 4 में Exynos W920 5nm प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा. Galaxy Watch 4 वेरिएंट्स पहले वियरेबल होंगे, जिनमें Wear OS 3 मिलेगा. ये स्मार्टवॉच के लिए गूगल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसे सैमसंग की साझेदारी में बनाया गया है. ये OS सैमसंग के Tizen प्लेटफॉर्म को रिप्लेस करेगा.

  • 5/6

Samsung Galaxy Buds 2

कंपनी ने इन ईयरबड्स को Galaxy Buds+ के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है. इनमें एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है. हर बड में तीन माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. ताकी कॉलिंग एक्स्पीरिएंस बेहतर हो सके. इनमें टोटल 29 घंटे तक की बैटरी भी मिलेगी.

 

  • 6/6

कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 3 की शुरुआती कीमत $1,799.99 (लगभग 1,33,635 रुपये), Galaxy Z Flip 3 की शुरुआती कीमत $999 (लगभग 74,168 रुपये), Samsung Galaxy Watch 4 रेगुलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत $249.99 (लगभग 18,561 रुपये) और Galaxy Buds 2 की कीमत $149.99 (लगभग 11,134 रुपये) रखी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement