Advertisement

टेक न्यूज़

नया SBI OTP स्कैम कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली! जानिए इससे कैसे बच सकते हैं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST
  • 1/6

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स हैं तो आपको नए चल रहे स्कैम से सावधान होने की जरूरत है. अभी State Bank of India के कस्टमर्स के साथ KYC स्कैम किया जा रहा है. इसके जरिए स्कैमर्स कस्टमर्स के पैसे बैंक अकाउंट से निकाल लेते हैं. आइए जानते हैं किस तरह स्कैमर्स कस्टमर्स को फंसाते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है. 

  • 2/6

CyberPeace Foundation और Autobot Infosec की रिपोर्ट के अनुसार KYC स्कैम के नाम पर चीनी हैकर्स कस्टमर्स को टारगेट कर रहे हैं. ये स्कैम एक SMS या वॉट्सऐप मैसेज से शुरू होता है. SMS में SBI बैंक के कस्टमर को KYC अपडेट करने के लिए कहा जाता है. इसके लिए मैसेज में एक लिंक भी होता है. मैसेज के अलावा आपको ईमेल भी मिल सकता है. 

  • 3/6

लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक साइट पर ले जाया जाता है. ये साइट SBI की वेबसाइट की तरह ही दिखता है. यहां पर आप दो चीजों पर ध्यान दें एक तो ऑफिशियल साइट का वेबसाइट एड्रेस https://retail.onlinesbi.com/retail/login.htm होता है. दूसरे फेक वेबसाइट का एड्रेस इससे अलग होता है. 

Advertisement
  • 4/6

CyberPeace Foundation और Autobot Infosec के अनुसार इसके बाद आप से SBI बैंकिग डिटेल्स के बारे में पूछा जाता है. इसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा की जानकरी मांगी जाती है. फिर आपके मोबाइल पर मिलने वाले ओटीपी के बारे में भी पूछा जाता है. यहां आप कोई भी ओटीपी देकर काम चला सकते हैं. 

  • 5/6

अगर कोई भी ओटीपी से भी काम चल रहा है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इसके बाद कोई भी डिटेल्स ना भरें. इसमें अकाउंट होल्डर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसे डिटेल्स मांगे जाते हैं. इसे भूल कर भी ना डालें. 

  • 6/6

स्कैमर्स इस तरह की जानकारी जमा करके आपको बाद में फाइनेंशियल शिकार बना सकते हैं. इसके लिए जरूरी है किसी तरह की सेंसिटिव जानकारी आप किसी अनजान लिंक पर ना शेयर करें. अगर आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी मैसेज में मिले बैंक संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें. हमेशा वेब ब्राउजर में जाकर प्रॉपर तरीके से यूआरएल दर्ज करें फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement