Advertisement

टेक न्यूज़

COVID-19 वैक्सीनेशन स्लॉट आसानी से कर सकेंगे बुक, बस इस नंबर पर करना होगा कॉल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • 1/6

COVID-19 वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने की सुविधा 18-44 साल के ऐज ग्रुप के लिए शुरू हो चुकी है. COVID-19 के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के लिए CoWin पर अप्लाई कर सकते है. कई लोग खासकर के जिनको स्मार्टफोन चलाने में दिक्कत आती है उनको सरकार ने रिलीफ देते हुए एक नई सुविधा शुरू की है. इससे फोन कॉल के जरिए वैक्सीन स्लॉट को बुक किया जा सकता है. 

  • 2/6

सरकार ने वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसपर कॉल करके COVID वैक्सीन के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (NHA) के चीफ RS Sharma ने इसको लेकर जानकारी दी. 

 

  • 3/6

RS Sharma ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया COVID-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए आपको हेल्पलाइन नंबर 1075 डायल करना होगा. उन्होंने कहा गांव में रहने वाले लोगों को ऑनलाइन बुकिंग स्लॉट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 
 

Advertisement
  • 4/6

स्लॉट बुक करने के लिए अपने फोन से 1075 डायल करें. कॉल लग जाने के बाद आपसे पूछा जाएगा आप CoWin को लेकर डिटेल्स में जानना चाहते हैं या COVID-19 वैक्सीन स्लॉट को बुक करना चाहते हैं. स्लॉट बुक करने के लिए आपको अपने फोन पर 2 दबाना होगा. 
 

  • 5/6

इसके बाद आपका कॉल रिप्रजेंटेटिव को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इससे पहले आप डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, Driving License, PAN कार्ड, पासपोर्ट, पेशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड या वोटर ID) को साथ में रखें. इसके बाद रिप्रजेंटेटिव के बताए प्रोसेस को पूरा करके स्लॉट बुक कर सकते हैं. 
 

  • 6/6

COWIN पोर्टल और अब नए अनाउंस हुए हेल्पलाइन नंबर के अलावा आप वैक्सीन स्लॉट को Arogya Setu ऐप से बुक कर सकते हैं. इसके अलावा पिछले हफ्ते Ministry of Health and Family Welfare ने नई गाइडलाइन जारी की थी. इससे थर्ड पार्टी ऐप्स भी CoWIN के साथ इंटीग्रेट करके वैक्सीन स्लॉट बुक करने की सुविधा दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement