COVID-19 या कोरोना के केस भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. इस वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. कई लोग हेल्थ केयर सर्विस के अभाव में बेसिक फैसिलिटी भी बुक नहीं कर पा रहे हैं. इस वायरस को लेकर कई गलत जानकारियां भी लोगों के सामने हैं. इस वजह से वो अपनी सेफ्टी को देखते हुए COVID-19 टेस्ट करवाना चाहते हैं.
टेस्ट सेंटर पता नहीं होने की वजह से कई बार लोगों को भटकना पड़ता है. कई बार लोगों को बिना जांच के ही वापस लौटना पड़ता है. जांच करवाने के लिए जाने से पहले लोग कोविड-19 सेंटर की जानकारी ले सकते हैं. इसको लेकर लोग Google Maps का यूज कर सकते हैं. Google Maps से वो पता लगा सकते हैं कि उनके आसपास कोई सेंटर है या नहीं.
Google Maps में सेंटर के फोन नंबर भी दिए रहते हैं. इस वजह से वो जांच के लिए जाने से पहले सेंटर में फोन करके जांच संबंधी सूचना पता कर सकते हैं. इसमें आपको लैब सेंटर के फोन नंबर और उनके वर्किग आवर भी आसानी से मिल जाएंगे.
टेस्ट सेंटर को सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले Google Maps अपने मोबाइल में ओपन करना होगा. इसमें आपको covid test near me या COVID 19 test सर्च करना है. आप सर्च के लिए दूसरे कीवर्ड जैसे covid testing का भी यूज कर सकते हैं.
ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर काम करता है. दोनों स्मार्टफोन्स के यूजर्स इस जानकारी को सीधे अपने गूगल मैप्स ऐप में देख सकते हैं. इसमें आपको ये भी जानकारी मिल जाएगी कि कौन-सा सेंटर प्राइवेट है और कौन-सा सरकारी.
COVID-19 टेस्ट सेंटर खोजने का फीचर Google Maps में पिछले साल जून में ऐड किया गया था. अब इसमें यूजर्स को उनके आसपास के सेंटर सर्च करने का फीचर भी ऐड कर दिया गया है. Apple Maps भी आईओएस यूजर्स को COVID-19 टेस्ट सेंटर खोजने का फीचर देता है.