Advertisement

टेक न्यूज़

BGMI में UC लेने के लिए नहीं खर्च करने होंगें ज्यादा रुपये, सबसे कम दाम पर लेने का ये है पूरा तरीका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1/6

सभी बैटल रॉयल गेम की तरह ही BGMI में भी इन-गेम करेंसी UC (Unknown Cash) का ऑप्शन दिया गया है. इसका यूज करके इन-गेम आइटम्स और रॉयल पास को खरीदा जा सकता है. UC खरीदने के लिए आपको रियल मनी खर्च करने होते हैं.

  • 2/6

UC से आप गेम में कई आइटम्स जैसे गन स्किन, कॉस्मेटिक आइटम्स और दूसरी चीजों को खरीद सकते हैं. लेकिन, UC खरीदना सबके लिए आसान नहीं है. प्लेयर्स इसे सस्ते में खरीदने या फ्री में लेने के लिए तरीके खोजते रहते हैं. 

  • 3/6

यहां पर आपको BGMI में सस्ते में या फ्री में UC लेने का तरीका बता रहे हैं. इसके लिए क्राफ्टन ने Codashop के साथ टाइअप किया है. ये वेबसाइट पॉपुलर मोबाइल गेम जैसे Call of Duty Mobile, Free Fire, BGMI के लिए इन-गेम करेंसी बेचती है.
 

Advertisement
  • 4/6

ये वेबसाइट फिलहाल BGMI के लिए UC लेने पर ऑफर दे रही है. इससे UC टॉपअप करने पर आपको 10 परसेंट UC बोनस और 750 रुपये का कैशबैक MobiKwik में दिया जाता है. इसके लिए आपको Codashop साइट पर जाकर Battlegrounds Mobile India आइकन पर क्लिक करना होगा. 

  • 5/6

यहां पर आपको टॉपअप पेज दिखेगा. आप BGMI User ID और जितने का टॉपअप करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं. ट्रांजैक्शन पूरा होने पर आपके अकाउंट में UC दिखने लगेगा.

  • 6/6

इसके अलावा आप फ्री में UC लेने के लिए Google Opinion Rewards में सर्वे में भाग ले सकते हैं. यहां पर आपको सर्वे में भाग लेने पर गूगल प्ले बैलेंस दिया जाता है. इसका यूज करके आप गेम के लिए फ्री में UC खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement