Advertisement

टेक न्यूज़

भारत का नया डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI लॉन्च, जानिए कैसे करें यूज, स्टेप बाय स्टेप गाइड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • 1/6

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने e-RUPI को लॉन्च किया. लॉन्च के मौके पर बताया गया कि e-RUPI अगस्त 2014 में शुरू हुई डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. e-RUPI से ये सुनिश्चित होगा जिस काम के लिए पैसा दिया जा रहा है उसी काम में लगेगा. 

  • 2/6

e-RUPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया गया है.  

  • 3/6

इसको यूज करना काफी आसान है. मान लीजिए आपको किसी हॉस्पिटल में भुगतान करना है. इसके लिए आपके पास वाउचर होगा. इसे सरकार या कोई व्यक्ति भेज सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले e-RUPI ऐप को ओपन करके वाउचर निकालना होगा. इसके बाद आपको हॉस्पिटल में e-RUPI वाउचर को दिखाना होगा.

Advertisement
  • 4/6

आपका वाउचर QR कोड में बदल जायेगा. इसके बाद हॉस्पिटल के कर्मचारी QR कोड को स्कैन करेंगे. स्कैन करते ही आपके पास एक वेरिफिकेशन कोड आता है. एक वेरिफिकेशन कोड आपको बताना होगा. 

  • 5/6

वेरिफिकेशन कोड बताते ही आपका वाउचर रिडीम हो जाता है. इसके बाद आपका भुगतान सफल हो जाता है. शुरुआती स्तर में इसे हेल्थ सेक्टर में यूज किया जा रहा है. समय के साथ इसमें और भी चीजें जुड़ती चली जायेगी.
 

  • 6/6

इसका सबसे बड़ा फायदा सरकारी योजनाओं को लेकर होगा. इससे सरकार जन कल्याण के योजना के लिए सीधे रिडीम कोड भेज सकेगी. सरकार ही नहीं अगर कोई सामान्य संगठन किसी के इलाज या दूसरे काम में मदद करना चाहता है वो कैश की बजाय e-RUPI में दे पाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement